
Immunotherapy Cancer Treatments: कैंसर का इलाज एक कठिन प्रोसेस है, जिसमें शरीर की ताकत, दवा का असर और कई बार किस्मत भी बड़ी भूमिका निभाती है. लेकिन अब एक और चीज पर ध्यान दिया जा रहा है आंत की सेहत. हाल के वर्षों में वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने यह पाया है कि हमारे पाचन तंत्र में मौजूद सूक्ष्म जीवाणु, जिन्हें हम माइक्रोबायोम कहते हैं, न सिर्फ पाचन में मदद करते हैं, बल्कि हमारी इम्यून सिस्टम को भी सीधा प्रभावित करते हैं. यही कारण है कि अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या एक हेल्दी आंत कैंसर के इलाज, खासकर इम्यूनोथेरेपी को ज्यादा असरदार बना सकती है
इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज में मददगार (Immunotherapy Helps In Cancer Treatment)
इम्यूनोथेरेपी एक ऐसा इलाज है जो शरीर की इम्यून सिस्टम को कैंसर से लड़ने में मदद करता है. यह तरीका हाल के समय में कई तरह के कैंसर के लिए मुख्य इलाज बन चुका है. लेकिन इम्यूनोथेरेपी हर मरीज पर एक जैसा असर नहीं करती. किसी पर यह बहुत अच्छा असर दिखाती है, तो किसी पर बहुत कम. यही वजह है कि शोधकर्ता अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आंत का स्वास्थ्य इस फर्क का कारण हो सकता है.
यह भी पढ़ें: रात को दही में मिलाकर खा लें ये चीज, पेट का कोना-कोना हो जाएगा साफ, सारी पेट की गंदगी निकल जाएगी बाहर
क्या है इम्यूनोथेरेपी? (What Is Immunotherapy?)
इम्यूनोथेरेपी एक ऐसी मेडिकल प्रेक्टिस है जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाकर कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. इसमें दवाओं के जरिए शरीर की प्राकृतिक ताकत को इस तरह सक्रिय किया जाता है कि वह कैंसर कोशिकाओं को पहचानकर उन्हें नष्ट कर सके. यह इलाज हर किसी पर अलग तरह से असर करता है, लेकिन कई मामलों में यह काफी प्रभावी साबित होता है. जब इंसान की आंत में मौजूद बैक्टीरिया का संतुलन सही होता है, तो इम्यून सिस्टम भी संतुलन में रहता है. इससे शरीर ना केवल संक्रमण से लड़ने में तेज़ होता है, बल्कि कैंसर जैसी बीमारियों की पहचान भी जल्दी कर पाता है और जब इलाज की बारी आती है, खासकर इम्यूनोथेरेपी की, तो एक हेल्दी आंत उसे और ज्यादा असरदार बना सकती है.
क्या कहती है स्टडी?
कुछ स्टडीस यह दिखाती हैं कि जो लोग रोज़मर्रा के खाने में ज़्यादा फाइबर खाते हैं – जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज – उनके आंत में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है. यह बैक्टीरिया ऐसे कम्पाउंड बनाते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. इससे इम्यूनोथेरेपी का असर बढ़ सकता है और कैंसर का इलाज ज़्यादा कारगर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: रोज रात को चंदन में ये चीज मिलाकर लगाएं, चेहरे को ग्लोइंग और मखमल जैसा सॉफ्ट बनाएं
पौष्टिक खान-पान पर ध्यान
अब पोषण स्पेशलिस्ट, डॉक्टर और रिसर्चर मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं कि कैंसर के इलाज के साथ पौष्टिक खानपान को किस तरह शामिल किया जा सकता है. विचार यह है कि मरीजों को न केवल दवा दी जाए, बल्कि उन्हें ऐसा भोजन भी दिया जाए जो उनके आंत के जीवों को फायदा पहुंचाए और इलाज को ज़्यादा कारगर बनाए.
फाइबर से भरपूर हो मील
यह बात सही है कि अभी इस विषय पर और शोध की ज़रूरत है, लेकिन शुरुआती नतीजे काफी उम्मीद भरे हैं. आने वाले समय में हो सकता है कि अस्पतालों में इलाज के साथ एक खास तरह का भोजन भी दिया जाए जो मरीज की आंत को बेहतर बनाए और इस तरह कैंसर से लड़ाई को एक नया हथियार मिल सके. यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वर्षों में कैंसर के इलाज में आंत की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है और इसका सबसे आसान तरीका है – हर दिन अपनी मील फाइबर से भरपूर लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं