विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2024

इजरायल के हवाई हमले में लेबनान में सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की मौत

55 वर्षीय सामी तालेब अब्दुल्ला को हिजबुल्लाह में हज अबू तालेब के रूप में जाना जाता था. इजरायली सेना के अनुसार वो इसका कमांडर था. लेबनानी टीवी चैनल अल-जदीद ने अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि की.

इजरायल के हवाई हमले में लेबनान में सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की मौत
लेबनानी टीवी चैनल अल-जदीद ने अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि की.
यरूशलेम:

इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उसने दो दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया. सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा, हमले में हिज्बुल्लाह के नस्र यूनिट के कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया गया. उसने कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक था. सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि सेना ने हमले का वीडियो फुटेज जारी किया है.

इमारत पर बमबारी का फुटेज भी आया सामने

सेना की तरफ से हमले का जो फुटेज जारी किया गया, उसमें एक इमारत पर बमबारी दिखाई गई है, जो सेना के अनुसार टायर जिले के जौइया शहर में हिजबुल्लाह का कमांड सेंटर थी. इस केंद्र का इस्तेमाल दक्षिण-पूर्वी लेबनान से इजरायल के खिलाफ हमला करने के लिए किया जाता था. 55 वर्षीय सामी तालेब अब्दुल्ला को हिजबुल्लाह में हज अबू तालेब के रूप में जाना जाता था. इजरायली सेना के अनुसार वो इसका कमांडर था. लेबनानी टीवी चैनल अल-जदीद ने अब्दुल्ला की मौत की पुष्टि की.

इजरायल की ओर कम से कम 170 प्रोजेक्टाइल दागे गए

इसके साथ ही कहा कि हमले के दौरान तीन अन्य लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए.  बुधवार की सुबह, हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसने उत्तरी इजरायल में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इजरायली सेना के अनुसार, लेबनान से इजरायल की ओर कम से कम 170 प्रोजेक्टाइल दागे गए. इजरायल और हिजबुल्लाह 8 अक्टूबर, 2023 से लेबनान-इजरायल बॉर्डर पर गोलीबारी कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com