
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल लड़ेगा और इजराइल जीतेगा. हम अपने लोगों को वापस लाएंगे और हम हमास को नष्ट कर देंगे. हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हम ये सभी महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम अपने देश को शांति, समृद्धि और उम्मीद का भविष्य नहीं दे देते.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पोस्ट में कहा कि हमास ने हमारे बंधकों को रिहा करने के लिए एक के बाद एक प्रस्ताव ठुकराए. पिछले दो हफ़्तों में इजराइल ने इस उम्मीद में कोई सैन्य कार्रवाई शुरू नहीं की कि हमास अपना रास्ता बदल लेगा, जबकि ऐसा नहीं हुआ. इजराइल ने राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, हमास ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. यही कारण है कि मैंने कल हमास के खिलाफ़ सैन्य कार्रवाई के नवीनीकरण को अधिकृत किया. मैं इज़राइल के लिए उनके अटूट समर्थन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देता हूं. संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मज़बूत नहीं रहा.
गाजा पर इजरायल के हमले में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की समयसीमा खत्म होने के बाद ये सबसे बड़ा हमला है. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रमजान के महीने में हुए हवाई हमलों में ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मारे गए हैं जबकि करीब 150 अन्य घायल हुए हैं. उत्तरी गाजा, गाजा शहर और मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में डेर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई स्थानों पर विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं