
- इजरायल और सीरिया ने अमेरिका के मध्यस्थता में युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई है.
- सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने स्वीडा में तुरंत युद्धविराम की घोषणा की है.
- समझौते के तहत सीरिया ने ड्रूज बहुल स्वेदा प्रांत में अपने सैनिकों की तैनाती की है.
इजरायल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. अब खुद सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने इसकी पुष्टि की है. अहमद अल-शरा ने शनिवार को स्वेदा में "तत्काल युद्धविराम" की घोषणा की. सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने इजरायल के साथ अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते के तहत ड्रूज-बहुमत प्रांत में अपने सैनिकों को तैनात किया है.
इससे पहले सीरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत टॉम बैरक ने शनिवार तड़के संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए कहा था कि अमेरिक के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मध्यस्थता में इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने शत्रुता को समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की.
إعلان لوقف إطلاق النار الشامل ودعوة للالتزام الفوري#رئاسة_الجمهورية_العربية_السورية pic.twitter.com/yPpFp2q64d
— رئاسة الجمهورية العربية السورية (@SyPresidency) July 19, 2025
शुक्रवार को, एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि इजरायल अगले दो दिनों के लिए सीरियाई बलों को स्वेदा क्षेत्र तक सीमित पहुंच की अनुमति देने पर सहमत हुआ है.
सीरिया में हुआ क्या?
दरअसल इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंदर सेना मुख्यालय सहित बड़े हवाई हमले किए थे. इजरायल ने कहा कि वह ड्रूज समुदाय और दक्षिणी सीरियाई क्षेत्र स्वेदा में बेडौइन के बीच हुए घातक झड़पों के बाद ड्रूज समुदाय की रक्षा कर रहा है. इजरायल में ड्रूज समुदाय की मौजूदगी है.
इस सीजफायर समझौते को तुर्की, जॉर्डन और सीरिया के अन्य पड़ोसियों सहित क्षेत्रीय ताकतों का भी समर्थन प्राप्त है. यह सीजफायर समझौता सीरिया के दक्षिणी प्रांत स्वेदा में छह दिनों तक चली भीषण सांप्रदायिक झड़पों के बाद हुआ, जिसमें 700 से अधिक लोग मारे गए और व्यापक, क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं