Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच युद्द का आज छठा दिन है. बीते कुछ दिनों में इजरायल ने हमास पर अपने हमले को और तेज किया है.हमास ने भी रह रहकर इजरायल के हमलों को जवाब दिया है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इजरायल के हमले में फिलिस्तीन में 1,417 लोगों की मौत से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.मरने वालों में 447 बच्चे, 248 महिलाएं शामिल हैं. इन हमलों के बीच इजरायल के ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा कि वो गाजा पट्टी को तब तक पानी और ईंधन की सप्लाई नहीं करेंगे जब तक हमास उनके बंधकों को छोड़ नहीं देता.
इस बीच इजरायल ने गुरुवार को सीरिया (Israel Air Strike on Syria) में ईरान समर्थित हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये हमले दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट के करीब हुए हैं. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन गुरुवार को दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे. इसी दौरान इजरायल ने एयर स्ट्राइक की. हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री बीच रास्ते से ही अपने देश लौट गए.
LIVE UPDATE :
संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में "अतिआवश्यक जरूरतों" को पूरा करने के लिए 294 मिलियन डॉलर की आपातकालीन अपील जारी की. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि धनराशि का उपयोग 1.2 मिलियन से अधिक लोगों की मदद के लिए किया जाएगा.उसने कहा है कि सहायता समूहों के पास "कमजोर फ़िलिस्तीनियों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं."
हमास के हमले के मद्देनजर यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संघ संसद के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और रोबर्टा मेत्सोला शुक्रवार को इज़राइल का दौरा करेंगे. आयोग के एक बयान में कहा गया है कि यह दोनों "हमास आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करेंगे और इजरायली नेतृत्व से मुलाकात करेंगे."
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा है कि फ्रांस इजराइल पर हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेगा. राष्ट्र के नाम एक संबोधन में उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेंगे कि ये बंधक, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कहीं की भी हो, रिहा हो जाएं." उन्होंने कहा कि फ्रांस इस उद्देश्य के लिए "हमारे सहयोगियों" और इजराइल के साथ मिलकर काम करेगा.
#WATCH | Israel: Israelis dance, sing & celebrate at the arrival gate of Tel Aviv airport as they welcome Israeli citizens and soldiers. pic.twitter.com/X3oMHvKE6Q
- ANI (@ANI) October 12, 2023
#IsraelGazaWar : इजरायल और हमास के बीच युद्ध का छठा दिन : इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले - हमास को कुचल देंगे@NaghmaSahar pic.twitter.com/eQ4AYPvlMV
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
#KhabronKiKhabar | हमास को आर्थिक मदद कहां से? हमास इतना खतरनाक कैसे हो गया? हमास को इतने हथियार कहां से मिले?@sanket pic.twitter.com/sGYVzBIKga
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
इजरायल को हमास के साथ युद्ध में पश्चिमी देशों का समर्थन मिल रहा है. टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन पूर्वी भूमध्य सागर में रॉयल नेवी के दो जहाज को भेजेगा. साथ ही इजरायल के समर्थन में हवाई गश्त भी ब्रिटेन के द्वारा की जाएगी.
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार को येरुशलम में गोलीबारी की घटना के बाद दो लोग घायल हो गए हैं. वीडियो में देखा गया है कि इज़रायली सुरक्षाकर्मी सड़कों पर गश्त कर रहे हैं.
#IsraelGazaWar : इजरायल-हमास युद्ध के बीच यरूशलम में गोलीबारी से दो जख्मी#IsraelPalestineWar #Hamas pic.twitter.com/ZR2ZBC2Jce
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्री मोशे अर्बेल ने सभी सार्वजनिक अस्पतालों को "हमास आतंकवादियों का इलाज बंद करने" का निर्देश दिया है. उन्होंने इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लिखे एक पत्र में कहा, "लड़ाई की शुरुआत के बाद से, सार्वजनिक अस्पतालों के भीतर अभिशप्त और घृणित हमास आतंकवादियों के इलाज के मुद्दे ने स्वास्थ्य प्रणाली के लिए भारी संकट उत्पन्न कर दिया है.
#IsraelGazaWar : गाजा में न बिजली, न पानी, अस्पतालों और राहत शिविरों पर भी इजरायल के हमले जारी @NaghmaSahar pic.twitter.com/eKQWC7LiTI
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
इजरायल से भारतीयों को लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' का ऐलान, विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस@Ankit_Tyagi01 #IsraelGazaWar : pic.twitter.com/KabZG58ooE
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल पर हमास द्वारा किए गए बर्बर आतंकवादी हमले को यहूदियों के लिए 'यहूदी नरसंहार' (होलोकॉस्ट) के बाद का 'सबसे घातक दिन' करार देते हुए कहा कि इसने सदियों तक की यहूदी विरोधी भावना और उनके खिलाफ नरसंहार की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है. बाइडन ने कहा कि अमेरिका इजरायल के हालात पर लगातार बारीकी से नजर बनाए हुए है.
#BREAKING: सीरिया के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला, हमले की पीछे की क्या है रणनीति? तेल अवीव से उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट#IsraelGazaWar @umashankarsingh @akhileshsharma1 pic.twitter.com/TwvBNSTMm9
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
इजरायल-हमास युद्ध: भारत-इजरायल के बीच 8 अरब डॉलर का कारोबार, क्या युद्ध का कारोबार पर पड़ेगा असर? साक्षी बजाज की रिपोर्ट @SakshiBajaj19 #IsraelGazaWar #GazaBorder pic.twitter.com/g73HsGANAV
- NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2023
गुरुवार को सीरिया ने आरोप लगाया कि इजरायल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है. भूमध्यसागर से यह मिसाइल दागी गई. जानकारी के अनुसार यह हमला उस समय हुआ जब ईरान के विदेश मंत्री दमिश्क पहुंचने वाले थे.
पिछले शनिवार, यानी 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले और इज़रायली पलटवार शुरू होने का आज छठा दिन है, और युद्ध की स्थिति हर बीतते दिन के साथ भयावह और खतरनाक होती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, युद्ध में अब तक 2,300 से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, और 7,000 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर इज़रायल का साथ देने की बात कही है, और हर मसले का हल बातचीत से सुलझाए जाने पर ज़ोर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा, "मेरी समझ से फिलहाल इसकी पुष्टि हो गई है कि संघर्ष में दुर्भाग्य से तीन चीनी नागरिक मारे गए."
हमास मंत्रालय ने आज कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,354 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 1,354 नागरिक शहीद हुए हैं और 6,049 लोग विभिन्न घायल हुए हैं.
इज़रायली ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश गाजा में बुनियादी संसाधनों या मानवीय सहायता की अनुमति तब तक नहीं देगा जब तक कि हमास ने अपहृत लोगों को रिहा नहीं कर देता.
बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं.
इज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि वे हमास समूह के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जिसने शनिवार को रॉकेट हमला किया जिसमें 1,200 इज़रायली मारे गए. आईडीएफ ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और अब वो उन्हें मार रहा है.
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी के प्रिंस ने फोन पर बात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन पर हो रहे हमले की निंदा की है और कहा कि इसे रोकना होगा.
इजरायल बीते शनिवार को अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए बीते छह दिनों से हमास के ठिकानों और गाजा पट्टी के कई अलग-अलग इलाकों पर रॉकेट दाग रहा है. इजरायल के इस जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 900 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.