इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष का यह सातंवा दिन है. बीते कुछ दिनों में इजरायल ने गाजा पट्टी और खास कर हमास के ठिकानों पर अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि सात हजार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इजरायल ने गाजा पट्टी को होने वाले पानी और ईंधन की सप्लाई को भी पूरी तरह से रोक दिया है.
LIVE UPDATES :
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि, इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.हमास के "अभूतपूर्व क्रूर" हमलों के सामने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को स्वीकार करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य के निर्माण पर जोर दिया.
गाजा क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमास के घातक सीमा पार हमले के बाद से गाजा पर इजरायली हमलों में 614 बच्चों सहित कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं.हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सात दिनों के हवाई हमलों में मारे गए लोगों में लगभग 370 महिलाएं शामिल थीं. इसमें कहा गया है कि 7,696 लोग घायल हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में मानवीय संकट का ध्यान रखना प्राथमिकता है. बाइडेन ने फिलाडेल्फिया में एक भाषण के दौरान कहा, "हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि फिलिस्तीनियों के भारी बहुमत का हमास और हमास पर भीषण हमलों से कोई लेना-देना नहीं है, और वे इसके परिणामस्वरूप पीड़ित भी हो रहे हैं." हमास आतंकवादियों द्वारा शनिवार के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इज़राइल के लिए अपना कट्टर समर्थन दोहराया.
#KhabronKiKhabar | इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भारत ने बदली नीति, भारत भी अलर्ट पर@sanket @NEETAS11#NDTVExclusive #IsraelPalestineWar #IsraelPalestineConflict #IsraelHamasWar pic.twitter.com/gR6rRc5sqV
- NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2023
अमेरिका (US-Israel Relation) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि इजरायल पर हमास का आतंकी हमला अमेरिका पर हमला है. बोल्टन ने कहा कि इजरायल अगले 48 घंटों में गाजा (Gaza Strip) में हमास (Hamas) के खिलाफ अपना मुख्य जमीनी हमला शुरू कर सकता है.
बॉर्डर पर भारी तादाद में इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के टैंक पहुंच गए हैं. इस बीच इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि घनी आबादी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पर अपेक्षित जमीनी हमले से पहले ग्राउंड फोर्सेस ने पिछले 24 घंटों में छापे मारे.
#WATCH तेल अवीव (इज़राइल): 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारतीय यात्रियों का दूसरा जत्था तेल अवीव से भारत वापस आने के लिए उड़ान भरेगा। pic.twitter.com/DdcStXf769
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
फ़िलिस्तीनी प्रधान मंत्री मोहम्मद शतयेह ने शुक्रवार को इज़राइल पर अवरुद्ध गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में "नरसंहार" करने का आरोप लगाया. मोहम्मद शतायेह ने रामल्लाह में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "गाजा में हमारे लोग नरसंहार से गुजर रहे हैं और गाजा एक आपदा क्षेत्र बन गया है."
#HumBharatKeLog | इजरायल-हमास के बीच जंग का 7वां दिन : मानवीय त्रासदी की ओर बढ़ता गाजा, अब तक युद्ध में 2800 से ज्यादा लोगों की मौत#IsraelHamasConflict @umashankarsingh @SharmaKadambini @ghazalimohammad pic.twitter.com/NaJrd3pmE7
- NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2023
#WATCH इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
(वीडियो स्रोत: रॉयटर्स) pic.twitter.com/jPnM41O2P9
#IsraelGazaWar : इज़रायल और हमास के बीच जारी जंग के सातवें दिन इज़रायली सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां ग़ाज़ा पट्टी में घुसने को तैयार हैं.#IsraelHamasWar #IsraelHamasConflict pic.twitter.com/4eGAqx1477
- NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2023
#WATCH ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान चेन्नई के हवाई अड्डे उतरा। pic.twitter.com/yRbC1uP4nu
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
#SawalIndiaKa | गाजा पट्टी खाली करने के आदेश के बाद, बॉर्डर पर पहुंचे दर्जनों इजरायली टैंक
- NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2023
गाजा बाॅर्डर से उमाशंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट#IsraelGazaWar #IsraelHamasWar #IsraelHamasConflict @umashankarsingh @tabishh_husain pic.twitter.com/zxSLl9ty2o
#SawalIndiaKa | कैसी चल रही है इजरायल की तैयारी, गाजा बॉर्डर पर गोलाबारी के बीच उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) की LIVE रिपोर्टिंग#IsraelGazaWar #IsraelHamasWar #IsraelHamasConflict @umashankarsingh @tabishh_husain pic.twitter.com/8uJR8lNFPM
- NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2023
युद्ध क्षेत्र में दस लाख से अधिक लोगों की सामूहिक आवाजाही होनी है. इनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं, इसके कारण बहुत अधिक लोगों के हताहत होने का डर है. इससे भोजन और दवाओं की पहले से ही बाधित आपूर्ति पर भी असर पड़ना लाजिमी है. ज़मीनी आक्रमण हिजबुल्लाह को इज़राइल-हमास युद्ध में अपनी भागीदारी और बढ़ाने के लिए भी उकसा सकता है.
संयुक्त राष्ट्र ने अपना अभियान दक्षिण की ओर स्थानांतरित कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गाजा शहर के 11 लाख लोगों को इस तरह शहर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो परिणाम "विनाशकारी" होंगे.
इजराइल में जारी हिंसा के परिणामस्वरूप कम से कम 27 अमेरिकियों की मौत हो गई और 14 लोग अभी भी लापता हैं. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिका हिंसा ग्रस्त यहूदी राष्ट्र से अपने नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर विमान भेजेगा.
इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी. फिलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं.
इज़रायल ने हमास से जारी जंग के बीच गाज़ा पट्टी पर रहे रहे सामान्य नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण की ओर चले जाएं. ऐसा लग रहा है कि इज़रायल अगले 24 घंटे में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि इसके परिणाम गंभीर होंगे.
पूरी खबर पढ़ें...
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास और अन्य मध्य पूर्व आतंकवादी समूहों का समर्थन करनेवाले ईरान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि इजरायल के खिलाफ नया मोर्चा खोलना गाजा में इजरायल की कार्रवाई पर निर्भर करेगा.
सिर्फ पांच महीने के बेटे को इज़रायल से लेकर लौटीं एक महिला बताती हैं, "अब हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मेरा बेटा अभी केवल 5 महीने का है, हम जिस स्थान पर थे वह सुरक्षित था लेकिन आगे की परिस्थिति और अपने बेटे के लिए हमने भारत आने का फैसला लिया. पहली रात हम सो रहे थे तभी एक सायरन बजा, हम वहां पर पिछले 2 वर्ष से थे हमने ऐसी परिस्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. हम शेल्टर में गए, हम 2 घंटे के लिए शेल्टर में रहे. हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं."
इज़रायल में फंसे भारतीयों को विशेष विमानों से भारत लाया जा रहा है. ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहां जब सायरन बजता है तो बहुत डर लगता है. सायरन बजने पर शेल्टर में जाना होता है. यहां हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जब भी सायरन बजता था, तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत इस संकट की घड़ी में इज़रायल के साथ खड़ा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इज़रायल के समर्थन में लोगों ने कल रात कैंडल मार्च निकाला.
#WATCH उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इजराइल के समर्थन में लोगों ने कल रात कैंडल मार्च निकाला। pic.twitter.com/yKm5lbaLrD
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
इज़रायल से ऑपरेशन अजय के तहत भारत लौटे एक शख्स ने कहा, "यह पहली बार है, जब वहां हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा. हम भारत सरकार के और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में हमारा साथ नहीं छोड़ा, हमें वापस लेकर आए. हमें आशा है कि वहां जल्द ही हालत ठीक होंगे और फिर से शांति होगी.
#WATCH | Delhi: An Indian national who returned from Israel says, "This is the first time that we are facing this situation over there. We are very thankful to the Indian government, especially Prime Minister Narendra Modi for bringing us back. We are hoping for peace as soon as... https://t.co/XPUDlnv3Lf pic.twitter.com/Fu10lZ7DHc
- ANI (@ANI) October 13, 2023
इज़रायल हमास युद्व के बेहद भयावह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. सरकार ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वो बच्चों के मोबाइल से सोशल मीडिया एप्लिकेशन को डिलीट कर दें. इज़रायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध के कारण वहां की स्थिति खराब हो रही है. ऐसे में बच्चों को इन वीडियो को देखने से बचाने के लिए आग्रह किया गया है कि कृप्या करके सोशल मीडिया एप्लिकेशन को डिलीट कर दें.
इज़रायल ने भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है. राजदूत नाओर गिलोन ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की इज़रायल को समर्थन देने पर सराहना की. उन्होंने कहा कि इतने सारे भारतीयों ने इज़रायल की स्वेच्छा से मदद के लिए समर्थन किया कि वे इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) की एक और यूनिट बना सकते हैं. उन्होंने आतंकी हमले की 'साफ तौर पर निंदा' करने वाले दुनिया के पहले नेताओं में से एक होने पर पीएम मोदी की सराहना भी की.
इजरायल पर हमास के हमले के जारी बाद इजरायल-गाजा के बीच जारी युद्ध का आज सातवां दिन है. इजरायल-गाजा के बीच युद्ध तेज होते जा रहा है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पट्टी में 423,000 से अधिक लोग अब अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए हैं, क्योंकि इजरायल की तरफ से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर भारी बमबारी जारी है.जिसकी वजह से लोगों के घर नष्ट हो गए हैं.
इज़रायल से 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारत पहली फ्लाइट भारत आ गई है. इस फ्लाइट से 212 भारतीय स्वदेश लौटे हैं. एक अनुमान के अनुसार, इज़रायल में 18 हजार के लगभग भारतीय फंसे हैं.
Welcome to the homeland!
- Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 13, 2023
1st #OperationAjay flight carrying 212 citizens touches down in New Delhi. pic.twitter.com/FOQK2tvPrR