इजरायल-गाजा युद्ध (Israel Gaza War) का 13वां दिन है. बीते कई दिनों से इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी के कई इलाकों पर रॉकेट दागे हैं. बता दें कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए एक भीषण हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ गया है. लेकिन अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नही ली है.गुरुवार को यूके के पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल पहुंचे हैं. जो बाइडेन के बाद ऋषि सुनक की इस इजरायल यात्रा का बेहद खास माना जा रहा है.ऋषि सुनक ने इजरायल पहुंचने पर कहा कि मैं इज़रायल में हूं, यह शोक में डूबा एक राष्ट्र. मैं भी आपके साथ शोकाकुल और आतंकवाद जैसी बुराई के ख़िलाफ़ आपके साथ खड़ा हूं.
Israel Hamas War LIVE UPDATES:
क्या इजरायल-फिलिस्तीन का विवाद फिर से अरब देश को एकजुट कर पाएगा? मोहम्मद गजाली की रिपोर्ट#IsraelPalestineConflict #IsraelHamasWar @ghazalimohammad pic.twitter.com/ByWPCRwgLG
- NDTV India (@ndtvindia) October 19, 2023
इजरायल-हमास जंग में बंटी दुनिया, क्या अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर US राष्ट्रपति जो बाइडन नाकामयाब साबित हुए? #IsraelPalestineWar #IsraelPalestineConflict @umashankarsingh pic.twitter.com/FEPTdItkWK
- NDTV India (@ndtvindia) October 19, 2023
हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जब से इज़राइल ने तटीय इलाके पर बमबारी शुरू की है तब से गाजा पट्टी में कम से कम 3,785 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि लगातार इजरायली हवाई हमलों में मारे गए लोगों में लगभग 1,524 बच्चे और 1,000 महिलाएं शामिल हैं, अन्य 12,493 लोग घायल हुए हैं.
हमास से संबद्ध मीडिया ने गुरुवार सुबह खबर दी कि हमास पोलित ब्यूरो के लिए चुनी गई पहली महिला जमीला अल-शांति इजरायली हवाई हमले में मारी गईं.
Israel Palestine Conflict: इजरायल और गाजा के बीच जारी युद्ध को लेकर भारत अपने रुख पर कायम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से फोन पर बात कर गाजा के अस्पताल में हुई घटना पर दुख प्रकट किया.
तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की . नेतन्याहू ने कहा हैं, "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है... यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है..."
#IsraelPalestineWar : शरद पवार का फिलिस्तीन को समर्थन को लेकर दिए बयान पर राजनीति तेज, असम के मुख्यमंत्री ने कही यह बात@RajputAditi #IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/FsRrjtDJ5y
- NDTV India (@ndtvindia) October 19, 2023
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "अजय ऑपरेशन के तहत 5 फ्लाइट में 1200 लोग वापस आए हैं इनमें से 18 नागरिक नेपाल के भी हैं और फ्लाइट भेजने का प्लान चल रहा है. परिस्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है. गाज़ा में पहले तकरीबन 4 लोग थे लेकिन हमारे पास पुख्ता आंकड़े नहीं हैं, वेस्ट बैंक में 12-13 लोग थे. गाज़ा में स्थिति ऐसी है कि वहां से निकलना थोड़ा मुश्किल है..."
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल के नेताओं के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात को ''बेहद बेबाकी'' से रखा कि यदि हमास के साथ जारी संघर्ष के कारण विस्थापित गाजा के लोगों के संकट को दूर करने के लिए मानवीय सहायता की अनुमति नहीं दी जाती तो इजरायली नेताओं को इसके लिए ''जिम्मेदार'' ठहराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ''बेहद पीड़ित'' रहा है, बावजूद इसके अगर उसने गाजा के लोगों की पीड़ा को कम करने का अवसर नहीं तलाशे तो वह दुनिया भर में अपनी विश्वसनीयता खो देगा.
#IsraelPalestineWar : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे इजरायल#IsraelPalestineConflict #IsraelHamasWar pic.twitter.com/Yv7cl4yxUb
- NDTV India (@ndtvindia) October 19, 2023
आज यूएस कैपिटल में लगभग सौ प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें से कई यहूदी शामिल थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गाजा में इजरायल के हमले के खिलाफ नारे लगाए और मांग की है कि जो बाइडेन प्रशासन युद्धविराम पर जोर दे. यूएस कैपिटल पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन बंद करने की चेतावनी देने के बाद गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है.
#IsraelVsPalestine: इजरायल और फिलस्तीन के बीच संघर्ष की पूरी कहानी...#IsraelPalestineWar #IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/l8OdVgPRek
- NDTV India (@ndtvindia) October 18, 2023
इजरायल- गाजा में चल रहे युद्ध के मद्देनजर इजरायल ने अरब देशों अधिकारियों के लिए एक इमरजेंसी हॉटलाइन शुरू की.यह इमरजेंसी सेंटर गाजा में चल रही लड़ाई से बनी स्थिति से निपटने में इजरायल के अरब समुदायों की मदद करने के उद्देश्य से खोली गई है. यह अरब समुदायों में फ्रंटलाइन कमांड से आने वाली महत्वपूर्ण जानकारी को पहुंचाने का काम करेगी.