विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2023

इजरायल के खिलाफ आयोजक के कमेंट के बाद Meta और Google ने वेब समिट में हिस्सा लेने से किया इनकार

इजरायल-हमास युद्ध पर वेब समिट के सीईओ पैडी कॉसग्रेव के कमेंट के बाद Google और Facebook के मालिक META ने इस साल के वेब शिखर सम्मेलन से हटने का फैसला किया है.

इजरायल के खिलाफ आयोजक के कमेंट के बाद Meta और Google ने वेब समिट में हिस्सा लेने से किया इनकार
बता दें कि Google इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर में से एक था.
वाशिंगटन:

मेटा और गूगल ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के सबसे बड़े एनुएल इवेंट में से एक वेब शिखर सम्मेलन (Web Summit) से खुद को अलग कर लिया है. कंपनियों ने शुक्रवार को कहा कि आयोजक ने हमास के हमलों के बाद इजरायल की कार्रवाइयों की आलोचना की थी. मेटा के एक प्रवक्ता ने एएफपी को पुष्टि की है कि वह इस साल के आयोजन में हिस्सा नहीं लेगा.

इजरायल-हमास युद्ध पर वेब समिट के सीईओ पैडी कॉसग्रेव के कमेंट के बाद Google और Facebook के मालिक META ने इस साल के वेब शिखर सम्मेलन से हटने का फैसला किया है.

Google वेब समिट के स्पॉन्सर में था शामिल

बता दें कि Google इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर में से एक था. गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, "अब वेब समिट में हमारी उपस्थिति नहीं होगी."

कॉसग्रेव ने इजरायल-हमास हमले को लेकर किया ये कमेंट

वेब समिट के को-फाउंडर आयरिश एंटरप्रेन्योर पैडी कॉसग्रेव ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि वह "इतने सारे पश्चिमी नेताओं और सरकारों की बयानबाजी और कार्रवाई से हैरान हैं."

पैडी कॉसग्रेव ने 13 अक्टूबर को अपने पोस्ट में लिखा, "वॉर क्राइम तब भी वॉर क्राइम होते हैं जब वे सहयोगियों द्वारा किए जाते हैं, और वे जो हैं उन्हें वही बुलाया जाना चाहिए." 

कॉसग्रेव अपने कमेंट पर मांगी माफी

इसके बाद कॉसग्रेव ने मंगलवार को माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि मैंने जो कहा, जो कहा उसका समय और जिस तरह से इसे प्रस्तुत किया गया, उससे कई लोगों को गहरा दुख पहुंचा है. जो भी मेरे शब्दों से आहत हुआ है, मैं दिल से माफी मांगता हूं."

वेब समिट 13-16 नवंबर के बीच होगा आयोजित

मेटा और गूगल ने समिट में हिस्सा न लेने का ऐलान Intel, Siemens और अमेरिकी कॉमेडियन एमी पोहलर और एक्स-फाइल्स एक्टर गिलियन एंडरसन सहित कंपनियों और तकनीकी हस्तियों के इस कार्यक्रम में भार न लेने के फैसले के बाद किया है.वेब समिट लिस्बन में 13-16 नवंबर के बीच लगभग 2,300 स्टार्टअप और 70,000 से अधिक लोगों की मेजबानी करने वाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com