विज्ञापन

इजरायल में कुछ बड़ा होने वाला है? नेतन्याहू के खिलाफ 600 पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने उठाया यह बड़ा कदम

Israel Hamas War: इजरायल की खुफिया एजेंसियों के पूर्व प्रमुखों सहित 600 से अधिक रिटायर हो चुके इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लेटर लिख दिया है.

इजरायल में कुछ बड़ा होने वाला है? नेतन्याहू के खिलाफ 600 पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने उठाया यह बड़ा कदम
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फाइल फोटो
  • इजरायल के 600 से अधिक रिटायर सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गाजा युद्ध समाप्त करने का आग्रह किया.
  • पूर्व खुफिया प्रमुखों ने नेतन्याहू सरकार पर दबाव डालने के लिए ट्रंप से मदद मांगी है.
  • सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि हमास अब इजरायल के लिए कोई रणनीतिक खतरा नहीं रह गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्या इजरायल में जल्द कुछ बड़ा होने वाला है? क्या 22 महीनों से इजरायल को हमास के खिलाफ जंग में झोंकने वाले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी पर आंच आने वाली है? दरअसल ऐसी आशंका इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि नेतन्याहू को अपने घर में भी अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इजरायल की खुफिया एजेंसियों के पूर्व प्रमुखों सहित 600 से अधिक रिटायर हो चुके इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लेटर लिख दिया है. उन्होंने लेटर में ट्रंप से आग्रह किया है कि वह गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए इजरायल की नेतन्याहू सरकार पर दबाव डालें.

पूर्व अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया के साथ शेयर किए गए एक ओपन लेटर में लिखा, "यह हमारा पेशेवर निर्णय है कि हमास अब इजरायल के लिए कोई रणनीतिक खतरा नहीं है." उन्होंने ट्रंप से प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फैसलों को कंट्रोल करने का आह्वान किया है.

"मैं नहीं चाहता गाजा के लोग भूखे रहें"- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि इजरायल गाजा के भूखे लोगों को खाना खिलाए. रविवार (स्थानीय समय) को पेंसिल्वेनिया में एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चाहता था कि गाजावासियों को खाना खिलाया जाए और वे वास्तव में ऐसा कर रहा है. ट्रंप ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोगों को खाना खिलाया जाए - और हम एकमात्र देश हैं जो वास्तव में ऐसा कर रहे हैं. हम लोगों को खाना खिलाने के लिए पैसा लगा रहे हैं... हम चाहते हैं कि इजरायल उन्हें खाना खिलाए."

उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते कि लोग भूखे मरें और कुछ बुरी चीजें हो रही हैं." द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि गाजा में युद्ध कोई नरसंहार है. उन्होंने कहा कि हमास के नेतृत्व वाले हमले के दौरान "कुछ भयानक चीजें हुईं" जिससे 7 अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू हुआ. ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वह इजरायल के जवाब को नरसंहार मानते हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा है... वे युद्ध में हैं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com