
इस्राइल ने गुरुवार को मांग की कि दो वर्ष पहले यहां उसके राजनयिकों पर हमला करने वाले आतंकवादियों को 'जवाबदेह' बनाया जाए। इस्राइल ने भारत को इस मामले में उसके द्वारा दिया गया आश्वासन याद दिलाया।
इस्राइली दूतावास द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया, 'दिल्ली में हमले के तुरंत बाद, भारत के विदेश मंत्री ने इस्राइली नेतृत्व को आश्वासन दिया था कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और देश का कानून अपना काम करेगा और भारत जांच जारी रखेगा।'
इसमें कहा गया, 'एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया और फरार होने वाले ईरानी अपराधियों के खिलाफ चार गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए। यह माना जाता है कि ईरानी अधिकारियों ने भारत सरकार को जवाब उपलब्ध नहीं कराए। दिल्ली में इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उन्हें भेजने वाली ईरान सरकार को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।'
इसमें कहा गया कि इस्राइली सरकार इस तरह की घटना फिर होने से रोकने के लिए इस्राइली राजनयिकों को उपलब्ध कराई गई सुरक्षा के लिए भारत का एहसानमंद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं