विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2017

इस्राइल ने सीरियाई सेना के ठिकाने पर बमबारी की

एफे न्यूज के अनुसार, इस्राइल की सेना ने शुक्रवार को बताया कि रॉकेट गोलन की पहाड़ी के एक निर्जन इलाके में गिरा.

इस्राइल ने सीरियाई सेना के ठिकाने पर बमबारी की
इस्राइल के अनुसार, रॉकेट बुधवार को दागे गए, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई. ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: इस्राइल की सेना ने एक सीरियाई सैन्य ठिकाने पर बमबारी की है. इस्राइल ने दावा किया कि इसी ठिकाने से उसके कब्जे वाले गोलन की पहाड़ियों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए. एफे न्यूज के अनुसार, इस्राइल की सेना ने शुक्रवार को बताया कि रॉकेट गोलन की पहाड़ी के एक निर्जन इलाके में गिरा. इस हमले से हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ. जवाब में इस्राइली सेना के विमान ने एक सीरियाई सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया. 

इस्राइल के अनुसार, रॉकेट बुधवार को दागे गए, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस्राइल ऐसे किसी भी हमले का करारा जवाब देगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com