विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

इस्राइली, पाकिस्तानी वायु सेनाएं अमेरिका में सैन्य अभ्‍यास में ले रही हैं हिस्‍सा...

इस्राइली, पाकिस्तानी वायु सेनाएं अमेरिका में सैन्य अभ्‍यास में ले रही हैं हिस्‍सा...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
यरूशलम: इस्राइल की वायु सेना विश्व में सबसे बड़ा एवं बेहतरीन छद्म युद्धाभ्‍यास माने जाने वाले सैन्य अभ्‍यास में पाकिस्तान और यूएई की वायु सेनाओं के साथ भाग ले रही है, जिनके साथ उसके राजनयिक संबंध नहीं है. यह उन्नत हवाई प्रशिक्षण अभ्‍यास नेवादा के नेलिस एयर फोर्स बेस किया जा रहा है.

इस प्रैक्टिस में शामिल हो रहे दस्तों को 'लाल' और 'नीले' बलों के साथ संबद्ध किया गया है. इस अभ्‍यास में अन्य विमान को रोकना, निशानों पर हमला करना, विमान चालकों को बचाना और जमीन से हवा में हमला करने वाली मिसाइलों के खतरे संबंधी हवाई गतिविधियों का प्रशिक्षण शामिल हैं.

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) से जब पाकिस्तान के साथ अभ्‍यास में इस्राइल के शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उसने इस बात की केवल पुष्टि की और इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे अन्य देशों के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की.

आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा, 'आईडीएफ परिचालन क्षमता बनाए रखने और हर प्रकार की संभावित चुनौती के लिए तैयार रहने के मकसद से नियमित रूप से अभ्‍यास करता है. इस्राइली वायु सेना को उच्च गुणवत्ता के अभ्‍यास 'रेड फ्लैग' में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था और उसने इसे स्वीकार कर लिया.' यह लगातार दूसरा साल है जब इस्राइली वायु सेना अपने एफ-16आई (सूफा या स्ट्रॉम) विमानों का इस्तेमाल करके रेड फ्लैग अभ्‍यास  में शामिल हो रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल वायु सेना, पाकिस्‍तान वायु सेना, इस्राइल रक्षा बल, अमेरिका, Israeli Air Force, Pakistan Air Force, Israel Defense Forces, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com