
गाजा सिटी:
गाजा पर शुक्रवार को किए गए एक नए इस्राइली हवाई हमले में चार फलस्तीनियों की मौत हो गई है। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र पर कई हमले किए गए हैं।
अशरफ अल क्यूदरा ने बताया कि मघाजी में किए गए हमले में तीन नागरिक मारे गए और उनका शव शुभदा अल अक्वासा अस्पताल में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाद में इसी तरह के एक और हमले में चौथे व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मध्य गाजा पट्टी में यह हमला एक घर को निशाना बना कर किया गया था और मारे गए लोगों में दो भाई शामिल हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दोनों नागरिक हैं या आतंकवादी।
अशरफ अल क्यूदरा ने बताया कि मघाजी में किए गए हमले में तीन नागरिक मारे गए और उनका शव शुभदा अल अक्वासा अस्पताल में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाद में इसी तरह के एक और हमले में चौथे व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मध्य गाजा पट्टी में यह हमला एक घर को निशाना बना कर किया गया था और मारे गए लोगों में दो भाई शामिल हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दोनों नागरिक हैं या आतंकवादी।