Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि संदिग्ध आतंकी अपने साथ ईंधन से भरे हुए बर्तन लाए थे और उन्होंने स्कूल को आग लगा दी। अधिकतर पीड़ितों को आक्रमणकारियों द्वारा जिंदा ही जला दिया गया।
इन हथियारबंद लोगों ने ममूदो शहर स्थित इस सरकारी सैकेंडरी स्कूल पर स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजे हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि संदिग्ध आतंकी अपने साथ ईंधन से भरे हुए बर्तन लाए थे और उन्होंने स्कूल को आग लगा दी। अधिकतर पीड़ितों को आक्रमणकारियों द्वारा जिंदा ही जला दिया गया।
कुछ माता-पिता ने इस घटना में अपने दो या उससे अधिक बच्चे खोए हैं, जबकि हमले से बचे लोग अभी भी भारी सदमे में हैं।
सैन्य प्रवक्ता इली लेजेरस ने कहा कि 20 विद्यार्थी मारे गए हैं, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 29 विद्यार्थी और मोहम्मद मूसा नामक अध्यापक की मौत हुई है।
लेजेरस ने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारियां नहीं की गई हैं, लेकिन खोज अभियान शुरू किया जा चुका है ।
हमले में बचे लोगों के जले और गोलियों के घावों का उपचार पास के एक अस्पताल में कराया जा रहा था।
स्थानीय निवासियों और अभिभावकों ने इस बात पर शोक जताया कि राज्य में आपातकाल की स्थिति की घोषणा के बावजूद भी विद्यार्थियों को सैन्य सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी।
चरमपंथी इस्लामिक धड़े बोको हरम के सदस्यों ने बीते 2009 से उत्तरी नाइजीरिया में हत्याएं करते हुए राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को तीन राज्यों बोर्नो, योब और एडमावा में आपातकालीन स्थिति की घोषणा के लिए विवश कर दिया था। इन इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर दी गई।
हालांकि पश्चिमी शिक्षा से नफरत करने वाला यह धड़ा तेल के धनी इस अफ्रीकी देश के उत्तरी भाग में समय-समय पर अचानक हमले करता रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं