
ढाका:
बांग्लादेश की खुफिया एजेंसियों ने दक्षिण तटीय शहर चटगांव में 100 से अधिक नौसेना और तटरक्षक अड्डों और तेल रिफायनरियों को उड़ाने की इस्लामवादियों की साजिश का खुलासा किया है।
प्रमुख समाचार पत्र 'समकाल' के अनुसार 'हिलफुल फजुल अल इस्लामी' नाम के संगठन ने कई दूसरे प्रतिबंधित इस्लामवादी समूहों के साथ मिलकर इन स्थानों पर बम धमाके की साजिश रची थी। इस साजिश का मकसद चरमपंथियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का बदला लेना था।
खुफिया सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'उन्होंने चटगांव पोर्ट चैनल के दोनों ओर 100 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश रची थी।' अखबार का कहना है कि इस संगठन ने चटगांव की चार रिफायनरियों के मुख्य डिपो को भी निशाना बनाने की साजिश रची थी।
इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कि रैपिड ऐक्शन बटालियन के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'आप जिस रिपोर्ट का हवाला दे रहे हैं हम उनसे अवगत हैं। इस संगठन का नाम बहुत कम सुना गया है।... लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं।'
प्रमुख समाचार पत्र 'समकाल' के अनुसार 'हिलफुल फजुल अल इस्लामी' नाम के संगठन ने कई दूसरे प्रतिबंधित इस्लामवादी समूहों के साथ मिलकर इन स्थानों पर बम धमाके की साजिश रची थी। इस साजिश का मकसद चरमपंथियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का बदला लेना था।
खुफिया सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, 'उन्होंने चटगांव पोर्ट चैनल के दोनों ओर 100 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश रची थी।' अखबार का कहना है कि इस संगठन ने चटगांव की चार रिफायनरियों के मुख्य डिपो को भी निशाना बनाने की साजिश रची थी।
इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कि रैपिड ऐक्शन बटालियन के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'आप जिस रिपोर्ट का हवाला दे रहे हैं हम उनसे अवगत हैं। इस संगठन का नाम बहुत कम सुना गया है।... लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं