माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिक कोस्तोलो ने स्वीकार किया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के ट्विटर खाते हटाए जाने के बाद इस संगठन ने ट्विटर के कर्मचारियों को धमकी दी थी।
इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को में आयोजित 'वैनिटी फेयर न्यू स्टैब्लिशमेंट समिट' में उन्होंने कहा कि ट्विटर द्वारा आईएस के सदस्यों के खाते हटाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद ट्विटर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकियां मिली थीं।
कोस्तोलो ने बताया, "जब उनके (आईएस) खाते निलंबित किए गए, तो संगठन के कुछ सदस्यों ने ट्विटर पर घोषणा की कि ट्विटर के कर्मचारियों और ट्विटर प्रबंधन की हत्या कर दी जाएगी।" सीएनईटी की वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने बताया "इस स्थिति से निपटना किसी के लिए मुश्किल काम है, और मैंने इस मुद्दे पर कंपनी के साथ काफी समय तक बात की।"
आईएस अपना संदेश पहुंचाने और फैलाने के लिए ट्विटर को बहुत प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर रहा था। ट्विटर ने ऐसे खातों को कंपनी के सेवा नियमों को उल्लंघन बताते हुए बंद कर दिया था। कोस्तोलो ने बताया, "यह बहुत से देशों के कानूनों के खिलाफ है, जब वे ऐसा करते हैं, हम उनके खाते खोजते हैं और और उन्हें बंद कर देते हैं और हम उन्हें पूरी सक्रियता से बंद करते हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं