विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

पकड़ से बचने के लिए ‘मैसेंजर ऐप’ इस्तेमाल कर रहा है ISIS

पकड़ से बचने के लिए ‘मैसेंजर ऐप’ इस्तेमाल कर रहा है ISIS
आईएस उग्रवादी ‘टेलीग्राम मेसेंजर ऐप’ का उपयोग कर रहे हैं (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सुरक्षा अधिकारियों को चकमा देने और पकड़ से बचने के लिए आपसी बातचीत में मैसेंजर ऐप का उपयोग कर रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आईएस उग्रवादी मोबाइल फोन जैसे पारंपरिक संचार चैनलों के बजाय ‘टेलीग्राम मैसेंजर ऐप’ का उपयोग कर रहे हैं और अब तक उनकी यह रणनीति सफल साबित हुई है. ऐप संचार करने के मामले में उग्रवादियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशिष्टता यह है कि यह अपने आप खत्म कर दिया जा सकता है.

एक अधिकारी ने बताया कि कासिद के मार्फत जुबानी पैगाम भेजने का तरीका छोड़ दें तो यह ऐप संचार का एकमात्र तरीका है. उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के पास अभी ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है कि इस ऐप के संचार को बीच में सुना जा सके.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Telegram Messenger App, Islamic State Militants, इस्लामिक स्टेट, टेलीग्राम मैसेंजर ऐप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com