प्रतीकात्मक तस्वीर
सिर्ते (लीबिया):
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र समर्थित एकजुटता सरकार के वफादार सुरक्षा बल रविवार को सिर्ते के आखिरी इलाकों में घुस गए हैं, जिन पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का कब्जा है और इसे जिहादियों का समुद्र तटीय गढ़ माना जाता है.
प्रवक्ता रिदा इस्सा ने आईएस के नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'हमारे बल सिर्ते में दाएश के कब्जे वाले आखिरी इलाकों में घुस गए हैं.' त्रिपोली आधारित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल एकॉर्ड (जीएनए) का समर्थन कर रहे बलों के प्रवक्ता ने बताया, 'सिर्ते के लिए आखिरी जंग शुरू हो गई है.'
उन्होंने बताया कि करीब 1,000 जीएनए समर्थक लड़ाके अभियान में भाग ले रहे हैं. सिर्ते त्रिपोली से करीब 450 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रवक्ता रिदा इस्सा ने आईएस के नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'हमारे बल सिर्ते में दाएश के कब्जे वाले आखिरी इलाकों में घुस गए हैं.' त्रिपोली आधारित गवर्नमेंट ऑफ नेशनल एकॉर्ड (जीएनए) का समर्थन कर रहे बलों के प्रवक्ता ने बताया, 'सिर्ते के लिए आखिरी जंग शुरू हो गई है.'
उन्होंने बताया कि करीब 1,000 जीएनए समर्थक लड़ाके अभियान में भाग ले रहे हैं. सिर्ते त्रिपोली से करीब 450 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, संयुक्त राष्ट्र, सिर्ते, आतंकी संगठन, इस्लामिक स्टेट, जिहाद, आईएस, ISIS, Libya, Sirte, UN, Terrorist