विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

बॉक्सिंग-डे पर ब्रिटेन के शहरों पर हमला कर सकता है ISIS : विशेषज्ञ

बॉक्सिंग-डे पर ब्रिटेन के शहरों पर हमला कर सकता है ISIS : विशेषज्ञ
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: आतंकवाद निरोधक एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन के शहर बॉक्सिंग डे पर इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादी हमले के निशाने पर हो सकते हैं। बॉक्सिंग डे क्रिसमस के बाद मनाया जाता है।

'डेली एक्सप्रेस' ने बताया कि वैश्विक सुरक्षा कंपनी इंटरनेशनल कापरेरेट प्रोटेक्शन के प्रमुख विल गेडिस का मानना है कि बाक्सिंग डे आतंकवादियों के लिए एक आदर्श स्थिति मुहैया कराएगा। उन्होंने समाचार पत्र से कहा, 'मैं नहीं मानता कि क्रिसमस का दिन आईएसआईएस के निशाने पर होगा, हालांकि क्रिसमस एक छुट्टी का दिन है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होगी और वे अधिकतम प्रभाव के लिए अधिक भीड़ चाहते हैं। हालांकि उनके लिए बाक्सिंग डे आदर्श दिन हो सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग शहरों में लगने वाले सेल के लिए निकलेंगे जिससे भीड़ जुटेगी।'

गेडिस की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब ब्रिटेन की सुरक्षा सेवा एमआई5 ने ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से खतरे का स्तर गंभीर रखा है जिसका अर्थ है कि हमले की अत्यधिक आशंका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com