विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

ISIS के हैकरों ने प्रकाशित की अमेरिकी सैन्यकर्मियों की 'हिटलिस्ट'

ISIS के हैकरों ने प्रकाशित की अमेरिकी सैन्यकर्मियों की 'हिटलिस्ट'
सांकेतिक तस्वीर
लंदन: इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हैकरों ने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों की एक 'हिटलिस्ट' प्रकाशित की है जो सीरिया में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर किए गए ड्रोन हमलों में शामिल हैं।

आईएसआईएस हैकरों के समूह के समर्थकों से कहा है कि 'ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाए।' समाचार पत्र 'संडे टाइम्स' के अनुसार इन हैकरों का ब्रिटेन से संबंध है और वे खुद को 'इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिवीजन' बताते हैं। इन्होंने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों के नाम, पता और तस्वीरें प्रकाशित की है।

इन हैकरों ने आईएसआईएस के समर्थकों से अपील की है, 'वे जहां कहीं भी हों उनकी हत्या कर दो, उनके दरवाजे खटखटाओ और उनके सिर कलम कर दो, उन्हें चाकू मार दो, गोली मार दो या बम फेंक दो।'

आईएसआईएस ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक भेदिया हो सकता है तथा उसने भविष्य में 'खुफिया जानकारी' प्रकाशित करने की धमकी दी है, जिससे ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान हो सकती है।

आईएसआईएस की नई हिट लिस्ट का शीषर्क 'टारगेट-युनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री' है तथा इस ट्विटर के जरिए प्रसारित किया जा रहा है। हैकरों ने कहा, 'तुम्हारी सेना में कोई दम नहीं है, न ही तुम्हारे में कोई दम है जो सैनिकों को भेजने से इंकार कर रहे हैं। इसकी बजाय हजारों मील दूर बैठककर तुम लोग सिर्फ बटन दबाते हो।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, अमेरिका, हैकर, हिटलिस्ट, सीरिया, ड्रोन, ISIS, Hackers Group, US Military, Hitlist, America, Seria, Drone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com