विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2017

इस्लामिक स्टेट ने ली लंदन ट्रेन हमले की जिम्मेदारी, ब्रिटेन ने आतंकी खतरे का लेवल बढ़ाया

लंदन मेट्रो के पारसंस ग्रीन सबवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

इस्लामिक स्टेट ने ली लंदन ट्रेन हमले की जिम्मेदारी, ब्रिटेन ने आतंकी खतरे का लेवल बढ़ाया
लंदन मेट्रो के पारसंस ग्रीन सबवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में 29 लोग जख्मी हो गए
लंदन: लंदन मेट्रो के पारसंस ग्रीन सबवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद से खतरे का स्तर बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि ब्रिटेन में और भी आतंकवादी खतरे हो सकते हैं. थेरेसा ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी खतरे का स्तर गंभीर से बढ़ाकर अत्यधिक गंभीर करने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री को इस हमले के बाद फोन किया और दुनियाभर में हमलों को रोकने के लिए ब्रिटेन के साथ करीबी सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.

यह भी पढ़ें : अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है आतंकी संगठन आईएस : अमेरिका

आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने शुक्रवार रात कहा कि आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. लंदन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोट के लिए इस्तेमाल में लाया गया इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को घर में ही तैयार किया गया था. इस हमले में 29 लोग घायल हो गए थे. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि इसका मकसद बड़ा नुकसान पहुंचाना था.

(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com