विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

इराक में दोहरा कार बम विस्फोट, 33 मरे, ISIS ने ली जम्मेदारी

इराक में दोहरा कार बम विस्फोट, 33 मरे, ISIS ने ली जम्मेदारी
बगदाद: इराक के मुथन्ना प्रांत में रविवार को दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और अन्य 63 लोग घायल हो गए। सुरक्षा सूत्र ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर कहा, 'ताजा खबरों के मुताबिक, मध्य समावा में हुए दो कार बम विस्फोटों में 33 लोगों की मौत हो गई और अन्य 63 लोग घायल हो गए।'

सूत्र के मुताबिक, ये हमले दोपहर के आसपास हुए, जब प्रांतीय सरकार के परिसर में खड़ी कार में विस्फोट हो गया, जबकि समावा के अल-शारजी जिले के वयस्तम पार्किंग में खड़ी एक अन्य कार में भी विस्फोट हो गया।

इन भीषण विस्फोटों से आसपास की कारें और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गौरतलब है कि जून 2014 में इराक के कुछ हिस्सों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे के बाद से हिंसा का दौर जारी है।

इस्लामिक स्टेट ने ली बम हमले की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने दक्षिण इराक में रविवार को हुए बम हमले की जिम्मेदारी ली। इस आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर जारी एक अपने एक बयान में दावा किया कि सामवा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए दो आत्मघाती हमलावरों ने कार बम धमाके किए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, कार बम विस्फोट, इस्लामिक स्टेट, आतंकवाद, ISIS, Car Bombs Attack, Iraq, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com