विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

ISIS महिला को हुई 42 साल की जेल, अदालत में जज के सामने लगा रही थी "अल्लाह हू अकबर" के नारे

मोमेना शोमा (26) ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने और सोते हुए मकान मालिक के गले पर चाकू से वार करने की बात कबूल की. घटना से महज आठ दिन पहले वह ऑस्ट्रेलिया आई थी.

ISIS महिला को हुई 42 साल की जेल, अदालत में जज के सामने लगा रही थी "अल्लाह हू अकबर" के नारे
आईएसआईएस से प्रेरित बांग्लादेशी महिला को 42 साल की जेल
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को 42 साल जेल की सजा सुनाई गई. उसने आईएसआईएस (ISIS) के नाम पर अपने मकान मालिक की चाकू से वार कर हत्या करने की कोशिश की थी.

मोमेना शोमा (26) ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने और सोते हुए मकान मालिक के गले पर चाकू से वार करने की बात कबूल की. घटना से महज आठ दिन पहले वह ऑस्ट्रेलिया आई थी.

पड़ोसी के घर में तांका-झांकी कर रही थी महिला, हुआ कुछ ऐसा...जिसने भी देखा हंस-हंस के हुआ लोटपोट

विक्टोरिया प्रांत के उच्चतम न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान शोमा ने नकाब पहन रखा था और उसकी सिर्फ आंखें नजर आ रही थीं. फैसला सुनाए जाने के दौरान उसने ‘‘अल्लाह हू अकबर'' का नारा लगाया. पीड़ित मकान मालिक रोजर सिंगारावेलू हमले में जीवित बच गये थे और सजा सुनाये जाने के दौरान वह भी अदालत में उपस्थित थे.

ईद के दिन ट्रंप प्रशासन ने सुनाया फरमान, नागरिकों पर क्यूबा जाने की लगाई रोक, बताई ये वजह

न्यायाधीश लेसली टेलर ने शोमा को 42 साल जेल की सजा सुनाते हुए कहा, ‘‘तुम जिस मंशा के साथ आयी हो और तुम्हारे काम तथा बयान डर पैदा करने वाले हैं.'' सजा के दौरान उसे 31 वर्ष छह महीने तक परोल नहीं मिलेगी.

इनपुट - भाषा

VIDEO: महाराष्ट्र एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े संदिग्धों को किया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com