विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

आईएस की हिट लिस्ट में अगला निशाना ब्रिटेन? सुरक्षा विशेषज्ञ ने दी चेतावनी

आईएस की हिट लिस्ट में अगला निशाना ब्रिटेन? सुरक्षा विशेषज्ञ ने दी चेतावनी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने ब्रिटेन को अपना नया निशाना चुना है। डेली मेल की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में पैदा हुए आईएस के जेहादियों को सीरिया से वापस स्वदेश लौटने और यहां कुछ ही हफ्तों में पेरिस जैसा आतंकी हमला करने के लिए कहा गया है।

कहा जा रहा है कि यूरोप की सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी विशिष्ट खुफिया सूचनाएं हासिल की हैं, जिनसे साफ है कि आईएस की हिट लिस्ट में अगला निशाना ब्रिटेन है। यह खतरा ब्रिटिश संसद में बुधवार को हुए उस मतदान के बाद बढ़ गया है, जिसमें सांसदों के बहुमत ने ब्रिटेन को सीरिया में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले की इजाजत दे दी है।

इसके बाद ब्रिटेन के लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को सीरिया में आईएस आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की। सीएनएन के आतंकवाद मामलों के विश्लेषक पॉल क्रिकशैंक ने बताया कि उन्होंने पहचान जाहिर न करने वाले एक वरिष्ठ यूरोपीय आतंकवाद रोधी अधिकारी से बात की है, जिन्हें इस बारे में खुफिया सूचना मिली है कि आईएस अगली बार युनाइटेड किंगडम को निशाना बनाने जा रहा है।

क्रिकशैंक ने कहा कि खुफिया सूचना से लग रहा है कि सीरिया और इराक में सक्रिय ब्रिटेन के आईएस लड़ाकों से ब्रिटेन वापस लौटकर यहां हमले करने के लिए कहा गया है। वे इसे बहुत गंभीरत से ले रहे हैं। लेकिन, यह बता पाना मुश्किल है कि खतरा कितना निकट है। आईएस के पास ब्रिटेन के 800 आतंकी हैं। रक्षा मंत्रालय की ताजा समीक्षा बता रही है कि इनमें से 400 लौट चुके हैं। खतरा इनसे भी है और सीरिया से भविष्य में लौटने वालों से भी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, आईएस का अगला निशाना, ब्रिटेन, सुरक्षा विशेषज्ञ, चेतावनी, IS, Next Target Of IS, Britain, Defence Expert, Warning
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com