विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

तालिबान के 'विध्‍वंस' की याद ताजा, IS ने सीरिया के पाल्मेरा शहर में प्राचीन ममियों को किया ध्‍वस्‍त

तालिबान के 'विध्‍वंस' की याद ताजा, IS ने सीरिया के पाल्मेरा शहर में प्राचीन ममियों को किया ध्‍वस्‍त
प्रतीकात्‍मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आतंकी संगठन की ओर से जारी किया गया इसका वीडियो
आईएस ने शहर के संग्रहालय की कीमतों चीजों को तोड़ा
पिछले साल शहर के प्रमुख पुरातत्‍वविद का सिर कर दिया था कलम
लंदन: इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी समूह की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्हें सीरिया के ऐतिहासिक शहर पाल्मेरा में प्राचीन मूर्तियों को तोड़ते और ममियों पर लॉरी चलाकर उन्हें ध्वस्त करते हुए दिखाया गया है। समाचारपत्र 'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, आईएस ने इस शहर पर पिछले साल मई में कब्जा जमा लिया था और उसके बाद यहां के यूनेस्को की ओर से विश्व विरासत धरोहर में सूचीबद्ध मुख्य स्थलों को ढहाना शुरू कर दिया।

आईएस ने लोकप्रिय 'आर्क ऑफ ट्रम्फ', बालशहामिन मंदिर और बेल मंदिर को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने शहर के संग्रहालय को भी लूटा। आतंकवादियों द्वारा जारी किए वीडियो में उन्हें संग्राहलय की कीमती चीजों की तोड़फोड़ करते दिखाया जा रहा है।

पिछले साल अगस्त में आईएस आतंकवादियों ने शहर के मुख्य पुरातत्वविद् 81 वर्षीय खालेद असाद का सिर कलम कर दिया था। इसके बाद आईएस को इस वर्ष मार्च में शहर से बाहर किया गया। शहर के कई मंदिरों और कब्रों को आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ा दिया गया। आईएस के आतंकियों की इस करतूत ने अफगानिस्‍तान में तालिबान आतंकियों की ओर से किये गए  'विध्‍वंस' की याद ताजा कर दी। करीब 15 साल पहले तालिबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान के बामियान में महात्मा बुद्ध की दो विशालकाय मूर्तियों को उड़ा दिया था। इसमें बड़ी मूर्ति 174 फीट ऊंची थी। ये मूर्तियां करीब 1500 साल पुरानी थीं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवादी समूह, आईएस, वीडियो, सीरिया, पाल्मेरा शहर, ममी, ध्‍वस्‍त, IS, Palmyra, Video, Terroist Organization, Syria, Mummies, Destroyed