अमेरिका ने अपने विमान वाहक पोत यूएसएस जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को अरब की खाड़ी की ओर बढ़ने का आदेश दे दिया है, ताकि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इराक में आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का विकल्प दिया जा सके।
पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा, इराक में अमेरिका के लोगों के जीवन, नागरिकों और हितों की रक्षा के लिए सैन्य विकल्प की आवश्यकता पड़ने पर यह आदेश कमांडर-इन-चीफ के लिए अतिरिक्त सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने बताया कि पोत बुश के साथ निर्देशित मिसाइल क्रूजर यूएसएस फिलीपीन सी और निर्देशित मिसाइल नाशक यूएसएस ट्रुक्स्टुन भी जाएंगे।
किर्बी ने कहा, अरब की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता की हमारी पुरानी प्रतिबद्धता को लगातार समर्थन देता रहता है। राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था कि अमेरिका अपने सैनिकों को फिर से इराक में युद्ध में नहीं उतारेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं