बगदाद:
बगदाद में और इसके आस पास स्थित कॉफीघरों में फुटबाल प्रशंसकों को निशाना बनाकर किए गए सिलसिलेवार बम धमाकों में 16 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
इराक के अधिकारियों ने बताया कि हमले गुरुवार रात उस समय हुए जब कैफे फुटबॉल मैच के दर्शकों से भरे हुए थे।
पुलिस ने कहा कि पांच लोग बगदाद के सुन्नी बहुल अजामियाह में मारे गए और अन्य तीन लोग शिया बहुल उम्म अल मालिफ में मारे गए।
एक अन्य धमाका बगदाद के दक्षिण में 50 किलोमीटर दूर स्थित शिया समुदाय की बहुलता वाले जबाला में हुआ, जिसमें आठ लोगों की हत्या हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने मृतक संख्या की पुष्टि की है।
सभी अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम न बताने की शर्त पर दी है क्योंकि वे पत्रकारों को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं थे।
इराक के अधिकारियों ने बताया कि हमले गुरुवार रात उस समय हुए जब कैफे फुटबॉल मैच के दर्शकों से भरे हुए थे।
पुलिस ने कहा कि पांच लोग बगदाद के सुन्नी बहुल अजामियाह में मारे गए और अन्य तीन लोग शिया बहुल उम्म अल मालिफ में मारे गए।
एक अन्य धमाका बगदाद के दक्षिण में 50 किलोमीटर दूर स्थित शिया समुदाय की बहुलता वाले जबाला में हुआ, जिसमें आठ लोगों की हत्या हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने मृतक संख्या की पुष्टि की है।
सभी अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम न बताने की शर्त पर दी है क्योंकि वे पत्रकारों को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं