बगदाद:
इराक के दक्षिणी हिस्से में शुक्रवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विस्फोट बगदाद से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में हिला शहर में हुआ। बम विस्फोट उस समय हुआ जब लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। विस्फोट की वजह से आस-पास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।