बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद से करीब 90 किलोमीटर दूर कर्बला में शिया श्रद्धालुओं पर हुए एक कार बम हमले में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि वाहनों को पार्क करने की जगह पर सुबह हुए बम धमाके में 13 लोग जख्मी हो गए। कर्बला के बाहरी इलाके में जिस स्थान पर कार बम में धमाका हुआ, वहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस भी खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट-स्थल के पास ही एक दूसरा बम भी बरामद हुआ। हालांकि, विस्फोट से पहले ही उसे निष्क्रिय कर दिया गया। सोमवार को शिया श्रद्धालुओं पर हुआ हमला पिछले हफ्ते हुए तिहरे आत्मघाती हमले के बाद हुआ है। इसमें 56 लोग मारे गए थे और कम से कम 180 लोग जख्मी हुए थे, जिनमें ज्यादातर शिया श्रद्धालु ही थे। 'अरबायीन' की समाप्ति के मौके पर सोमवार रात लाखों श्रद्धालुओं के कर्बला में इकट्ठा होने की उम्मीद है। 'अरबायीन' शिया संप्रदाय के सबसे प्रतिष्ठित गुरुओं में से एक इमाम हुसैन की पुण्य तिथि के मौके पर मनाया जाता है। इस दौरान 40 दिनों तक शोक मनाया जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक हमला, शिया तीर्थयात्री मौत