आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी हिस्से के एक बाजार में गुरुवार को हुए कार बम विस्फोट में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों की जानकारी देने वाली एजेंसी 'अमाक' ने विस्फोट की खबर देते हुए कहा कि 'शिया लोगों की भीड़' को निशाना बनाया गया. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई मोबाइल फोन की फुटेज में क्षत-विक्षत शव और बाया इलाके में तबाही का मंजर दिख रहा है. विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम 4:15 बजे हुआ. तीन दिनों के भीतर इराक में यह तीसरा ऐसा हमला हुआ है.
बगदाद आपरेशंस कमांड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''बाया में आतंकी कार बम विस्फोट हुआ.'' गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी मरने वालों की संख्या 52 बताई और कहा कि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोशल मीडिया पर शेयर की गई मोबाइल फोन की फुटेज में क्षत-विक्षत शव और बाया इलाके में तबाही का मंजर दिख रहा है. विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम 4:15 बजे हुआ. तीन दिनों के भीतर इराक में यह तीसरा ऐसा हमला हुआ है.
बगदाद आपरेशंस कमांड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''बाया में आतंकी कार बम विस्फोट हुआ.'' गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी मरने वालों की संख्या 52 बताई और कहा कि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं