बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में रविवार सुबह हुए बम विस्फोटों में 20 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। बम हमले अधिकतर सड़क किनारे या कारों में हुए। 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार उत्तरी बगदाद के ताजी में हुए आत्मघाती बम हमले में 10 लोग मारे गए। हमला उस वक्त हुआ जब एक पुलिसकर्मी पहले हुए एक कार बम विस्फोट की जांच कर रहा था। मरने वालों में सभी पुलिसकर्मी थे। पुलिस के अनुसार दक्षिणी बगदाद में 14 बम रखे गए थे, जिनमें से पांच का निशाना पुलिस स्टेशन थे। शेष के निशाने के बारे में पता नहीं चल पाया है। इराक में पिछले कुछ समय से हिंसात्मक गतिविधियां बढ़ी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, बम, विस्फोट