विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

ईरान ने लंबी दूरी की मिसाइल का किया परीक्षण

ईरान ने लंबी दूरी की मिसाइल का किया परीक्षण
ईरान के रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर 'इमाद' मिसाइल परीक्षण की तस्वीर पोस्ट की है
तेहरान: ईरान ने रविवार को देश में निर्मित लंबी दूरी तक मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सटीकता से लक्ष्य को भेदने तक निर्देशित की जा सकती है। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर 'इमाद' मिसाइल परीक्षण की तस्वीरें पोस्ट की है, लेकिन अधिकतम दूरी और अन्य क्षमताओं का विवरण नहीं दिया गया है।

रक्षा मंत्री हुसैन देघान के हवाले से बताया गया है, यह ईरान की लंबी दूरी तक मार करने वाली पहली मिसाइल है, जो लक्ष्य भेदने तक निर्देशित और नियंत्रित की जा सकती है। यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ महीने पहले कुछ ईरानी अधिकारियों ने विश्व शक्तियों के साथ इस्लामिक गणराज्य के हालिया समझौते के प्रति चिंता जताई थी कि इससे उसके मिसाइल कार्यक्रम की क्षमता सीमित हो सकती है। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल विकसित करने से ईरान पर प्रतिबंध लगाने वाले समझौते के कुछ दिन बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव मंजूर किया गया था।

देघान ने कहा, 'हमें अपनी रक्षा और मिसाइल क्षमता को मजबूत करने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।' ईरान ने कहा है कि उसकी मिसाइलें परमाणु आयुध नहीं ले जाएगी, क्योंकि परमाणु हथियार विकसित करने की उसकी योजना नहीं है, लेकिन सैन्य अधिकारियों का जोर देश के मिसाइल कार्यक्रम के विस्तार पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, मिसाइल, परमाणु हथियार, Iran, Missile, Atomic Weapon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com