विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2013

ईरान ने 3 मिसाइल का परीक्षण किया

ईरान ने 3 मिसाइल का परीक्षण किया
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, ईरानी थल सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल किओमार्स हैदरी ने कहा, "सेना तथा रक्षा उद्योग द्वारा विकसित तीन तरह के मिसाइल का परीक्षण हाल ही में सैन्य अभ्यास के दौरान किया गया।"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेहरान: ईरान की सेना ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित तीन मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, ईरानी थल सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल किओमार्स हैदरी ने कहा, "सेना तथा रक्षा उद्योग द्वारा विकसित तीन तरह के मिसाइल का परीक्षण हाल ही में सैन्य अभ्यास के दौरान किया गया।"

उन्होंने मिसाइल के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी, केवल इतना कहा कि ये सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल हैं, जो नेज'एट-10 तथा फाज्र मिसाइल से अलग हैं।

ईरान ने नेज'एट-10 तथा फाज्र 5 मिसाइल का परीक्षण मध्य मार्च में सन्य अभ्यास के दौरान किया था। फाज्र 5 लंबी दूरी का रॉकेट है, जिसकी मारक क्षमता 75 किलोमीटर है, जबकि नेज'एट-10 मध्य दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 100-300 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, मिसाइल परीक्षण, Iran, Missile Testing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com