विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

ईरान ने पांच विमानों में भरकर भोजन कतर भेजा : विमानन कंपनी

‘‘अभी तक कच्ची खाद्य सामग्री जैसे... फल और सब्जियां लेकर पांच विमान कतर भेजे जा चुके हैं, जबकि एक अन्य विमान रविवार को भेजा जा रहा है. प्रत्येक विमान में 90 टन सामान था.’’

ईरान ने पांच विमानों में भरकर भोजन कतर भेजा : विमानन कंपनी
तेहरान: ईरान की सरकारी विमानन कंपनी ने बताया कि देश ने कतर को पांच विमानों में भरकर भोजन भेजा है. खाड़ी देशों के कतर के साथ हवाई और अन्य परिवहन संपर्क बंद कर करने के बाद ईरान ने यह कदम उठाया है. ईरान एयर के प्रवक्ता शाहरोख नुशराबादी ने बताया, ‘‘अभी तक कच्ची खाद्य सामग्री जैसे... फल और सब्जियां लेकर पांच विमान कतर भेजे जा चुके हैं, जबकि एक अन्य विमान रविवार को भेजा जा रहा है. प्रत्येक विमान में 90 टन सामान था.’’

प्रवक्‍ता ने कहा, ‘‘जब तक मांग रहेगी, हम आपूर्ति करते रहेंगे.’’ हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि यह सामान सहायता है या कतर ने आयात किया है. तस्निम समाचार संवाद समिति ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा कि ईरानी बंदरगाह से 350 टन खाद्यान्न के साथ तीन जहाज कतर रवाना होने वाले हैं. ईरान का दय्यार बंदरगाह कतर के सबसे नजदीक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com