Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा है कि यहां हुई रचनात्मक चर्चा के बाद ईरान और विश्व शक्तियों ने एक और परमाणु वार्ता 23 मई को बगदाद में आयोजित करने का फैसला किया है ताकि इस मुद्दे पर और गहन चर्चा की जा सके।
एश्टन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जनवरी 2011 के मुकाबले इस बार बेहतर माहौल है। भविष्य की वार्ता के सिद्धांत इसमें नजर आते हैं।’’ इस बीच, ईरान के प्रतिनिधिमंडल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्षों की ओर से इस बैठक से इतर एक द्विपक्षीय वार्ता करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिससे ईरान और अमेरिका के बीच की तल्खी एक बार फिर जाहिर हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं