विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2011

परमाणु कार्यक्रम के अधिकारों पर घुटने नहीं टेकेगा : ईरान

Tehran: ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की उस रिपोर्ट को आधारहीन करार दिया जिसमें उसे परमाणु हथियारों के विकास में संलिप्त बताया है और कहा कि वह परमाणु कार्यक्रम चलाने के अपने न्यायोचित अधिकारों को लेकर कभी घुटने नहीं टेकेगा। ईरानी समाचार एजेंसी इरना ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के दूत अली असगर सुल्तानी के हवाले से कहा, एक जिम्मेदार देश के नाते, ईरान अपने न्यायोचित अधिकारों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा और परमाणु अप्रसार संधि के तहत अपने दायित्वों का निवार्ह करना जारी रखेगा। उन्होंने ने आईएईए की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताते हुये कहा है, इस रिपोर्ट में नया कुछ भी नहीं है। सुल्तानी ने कहा, ईरान अपनी शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियां जारी रखेगा। और जिस तरह ढेर सारे पुराने दावे निराधार साबित हुए, इस बार भी वे निष्परिणाम निकलेंगे। उन्होंने इस रिपोर्ट को पुरानें दावों की पुनरावृति करार दिया। चार सालों पहले ही ईरान ने इन दावों को 177 पृष्ठ के जवाब में झूठा करार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईरान, आईईएई, परमाणु, Iran, IEAE