विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2013

ईरान को असैनिक परमाणु महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने का अधिकार : भारत

बर्लिन: भारत ने गुरुवार को ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के जटिल मुद्दे के राजनयिक समाधान निकालने की जरूरत पर जोर देते हुए तेहरान के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए असैनिक परमाणु महात्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के अधिकार का समर्थन किया।

यह विचार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ बातचीत के दौरान व्यक्त की।

व्यापारिक मुद्दे के अलावा दोनों नेताओं ने आतंकवाद से मुकाबला, अफगानिस्तार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सीरिया की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

ईरान के मुद्दे पर मर्केल ने कहा कि पी प्लस 5 समूह की वार्ता जारी रहने के विषय को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इन मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की। ‘‘ मैं इस बात से निराश हूं कि इस बारे में जारी बातचीत सफल साबित नहीं हुई है। जहां तक जर्मनी का प्रश्न है, हम इससे काफी चिंतित हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com