विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2017

दक्षिणी ईरान में 5.4 तीव्रता के भूकंप के बाद पैदा हुआ बिजली संकट

ईरान में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण देश के दक्षिण में स्थित दूरदराज के एक इलाके में विद्युत संकट पैदा हो गया.

दक्षिणी ईरान में 5.4 तीव्रता के भूकंप के बाद पैदा हुआ बिजली संकट
ईरान में भूकंप
तेहरान: ईरान में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण देश के दक्षिण में स्थित दूरदराज के एक इलाके में विद्युत संकट पैदा हो गया. ईरान के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार- राजधानी तेहरान के दक्षिण में करीब 1100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दक्षिणी प्रांत केरमान के सिर्च गांव में स्थानीय समयानुसार कल रात 10 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट के अनुसार- भूकंप के कारण दूरसंचार बाधित हो गया है. सरकारी मीडिया के अनुसार- भूकंप 10 किलोमीटर गहराई में आया. इस दौरान किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें - रूस के पूर्वी तट पर आया 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

तुुर्की में आया था 6.3 तीव्रता का भूकंप
कुछ दिन पहले ही तुर्की में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से 100 से अधिक इसकी चपेट में आ गए थे. इस भीषण भूकंप में कई इमारतें और बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गए थे. ग्रीस और तुर्की में अक्सर भूंकप की घटनाएं होती रहती हैं. आपको बता दें कि लगभग इतनी ही तीव्रता का भूकम्प  25 अप्रैल 2015 को सुबह 11:56  पर नेपाल में आया था जिसके बाद नेपाल में बहुत विनाशकारी मंजर देखने में आया था.

यह भी पढ़ें- समुद्र के नीचे आए भूकंप का कारण परमाणु परीक्षण नहीं : उत्तर कोरिया


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com