विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2012

तुर्की के विमान को मार गिराने को लेकर ईरान की शांति की अपील

तेहरान: ईरान ने सीरिया की ओर से एक तुर्क जेट विमान को मार गिराने की घटना को लेकर दोनों देशों से ‘संयम’ बरतने की अपील की है।

ईरान के सरकारी मीडिया ने विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के हवाले से कहा, ‘‘तेहरान दोनों पक्षों को शांति और संयम बरतने की अपील करता है और आशा करता है कि इस मुद्दे को विनम्रता, सहिष्णुता और संवाद तथा शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया जाएगा।’’ ईरान सीरिया का पक्का सहयोगी है। सीरिया में गत 15 महीने के संघर्ष जारी है जिसके बारे में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को आशंका है कि यह गृह युद्ध में तब्दील हो गया है।

इस बीच बेरूत से प्राप्त समाचार के अनुसार अलेप्पो प्रांत में विद्रोही लड़ाकों के साथ आज संघर्षों में कम से कम 16 सीरियाई सैनिक मारे गए। सीरियाई आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राहट्स के रामी अब्दुल रहमान ने टेलीफोन पर कहा, ‘‘यह सघर्ष एक के बाद एक हुए।’’ उन्होंने बताया कि यह संघर्ष दारा अजा नगर तथा अल अतारिब नगर के पास स्थित सैन्य चौकियों और कफ्र हलब गांव में हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Iran, Plane Shot At, Iran Appeals For Peace, ईरान की शांति की अपील, तुर्की का विमान