
इंटरपोल के 'लापता' प्रमुख मेंग होंगवेई ने इस्तीफा दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंटरपोल के ‘लापता’ चीफ मेंग होंगवेई का इस्तीफा
चीन ने जांच के दायरे होने का दावा किया
मेंग बीते 25 सितम्बर से लापता हैं
नहीं पहुंच पा रहा है कुमाऊं के सीमावर्ती गांवों में सरकारी अनाज, नेपाल से खरीदते हैं 'चीन का राशन'
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन के प्रमुख लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं कि इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई को हिरासत में रखा गया है, या नहीं. मेंग चीन के सार्वजनिक सुरक्षा उप मंत्री भी हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक आधिकारिक बयान के हवाले से अपनी खबर में बताया था कि चीन का राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग कानून के उल्लंघन के संदेह को लेकर 64 साल के मेंग के खिलाफ जांच कर रहा है.
पाकिस्तान का यू-टर्न, कहा- सऊदी अरब नहीं होगा CPEC का तीसरा रणनीतिक भागीदार
चीन ने पुष्टि उन खबरों के बीच की थी, जिनके अनुसार इंटरपोल ने चीन से अपने लापता प्रमुख के बारे में पूछा था. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के लियोन शहर में है. फ्रांस से मिली खबरों के अनुसार, मेंग को आखिरी बार 29 सितंबर को फ्रांस में देखा गया था.
VIDEO: मेरठ : चीनी नागरिकों ने 4 कारों को टक्कर मारी
खबरों के अनुसार फ्रांस के एक अनाम न्यायिक अधिकारी ने कहा कि मेंग सितंबर के आखिर में चीन गए थे लेकिन तब से उनकी कोई खबर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं