इस्लामाबाद:
इंटरपोल ने पाकिस्तान के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है जिसमें उसने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ द्वारा बेनजीर भुट्टो हत्याकांड की जांच में सहयोग न किए जाने पर उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी। इंटरपोल का यह फैसला मुशर्रफ के स्वनिर्वासन से अपनी मुल्क वापसी के कुछ दिनों पहले ही आया है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने की अपनी योजना की अंतिम बाधा भी पार कर ली है, क्योंकि अब उनके सामने इंटरपोल द्वारा गिरफ्तार किए जाने का कोई खतरा मौजूद नहीं है।
2009 की शुरुआत से स्वनिर्वासन में गए 69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कहा था कि वे इस वर्ष 24 मार्च को पाकिस्तान लौट आएंगे और आगामी चुनावों में अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग का नेतृत्व करेंगे।
इस्लामाबाद द्वारा मुशर्रफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के अनुरोध को ठुकराते हुए इंटरपोल मुख्यालय ने पाकिस्तानी अधिकारियों को जवाब भेज दिया। अपने अनुरोध में पाकिस्तान ने मांग की थी कि भुट्टो हत्याकांड के संदिग्ध के रूप में मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया जाए।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने की अपनी योजना की अंतिम बाधा भी पार कर ली है, क्योंकि अब उनके सामने इंटरपोल द्वारा गिरफ्तार किए जाने का कोई खतरा मौजूद नहीं है।
2009 की शुरुआत से स्वनिर्वासन में गए 69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कहा था कि वे इस वर्ष 24 मार्च को पाकिस्तान लौट आएंगे और आगामी चुनावों में अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग का नेतृत्व करेंगे।
इस्लामाबाद द्वारा मुशर्रफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के अनुरोध को ठुकराते हुए इंटरपोल मुख्यालय ने पाकिस्तानी अधिकारियों को जवाब भेज दिया। अपने अनुरोध में पाकिस्तान ने मांग की थी कि भुट्टो हत्याकांड के संदिग्ध के रूप में मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं