स्कॉट केली, धरती पर लौटकर
कजाकिस्तान:
अमेरिका के अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्कॉट केली (Scott Kelly) करीब एक साल अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर लौट आए। उनके साथ उनके रूस की अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कोर्निको (Mikhail Kornienko) भी धरती पर सकुशल लौट आए। एक अलग तरह के प्रयोग को अंजाम देने के लिए अंतरिक्ष में भेजे गए केली का यह मिशन इस परियोजना पर प्रकाश डालने के लिए किया गया कि इंसान पर अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के दौरान पड़ने वाले प्रभावों को जानने के लिए थे।
स्कॉट केली ने रिकॉर्ड कायम किया...
रुसी मिशन कंट्रोल ने पुष्टि करते हुए बताया कि वैज्ञानिक केंद्रीय कजाकिस्तान की धरती पर पहुंच चुके हैं। NASA के वैज्ञानिक केली और रूसी वैज्ञानिक मिखाइल ने स्पेस में 340 दिन गुजारे। करीब पांच महीने पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए रूस के सर्गी वोलकोव (Sergei Volkov) के साथ वे दोनों लौटे।
'वन-ईयर क्रू' मिशन को अंजाम देकर स्कॉट केली ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह किसी यूएस अंतरिक्ष विज्ञानी का स्पेस में पहला सबसे लंबा स्टे था। जबकि, किसी रुसी अंतरिक्ष द्वारा किए गए लंबे स्पेस मिशन को अंजाम देने वाले मिखाइल पांचवे अंतरिक्ष विज्ञानी रहे। नासा ने इस बीच एक ट्वीट करके वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें केली समेत क्रू को पैराशूट से लौटते हुए दिखाया जा रहा है।
स्कॉट केली का जुड़वां भाई धरती पर था....
दोनों ने पिछले साल 27 मार्च को यह मिशन शुरू किया था। इस मिशन का मकसद यह जानना था कि स्पेस में काफी लंबे समय तक रहने वाले किसी व्यक्ति के शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है और उसमें क्या बदलाव आते हैं। स्कॉट केली का जुड़वा भाई मार्क धरती पर रहा और वैज्ञानिकों ने दोनों का तुलनात्मक अध्ययन करके नतीजे निकालने के लिए केली को अंतरिक्ष में इस लंबे मिशन पर भेजा था।
केली इंटरनेट पर मचाते रहे धूम...
केली अपने इस पूरे प्रवास के दौरान इंटरनेट पर काफी चर्चित रहे। दरअसल वे अंतरिक्ष से तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम पर डालते और ट्वीट पर भी करते। अपनी विचार और अपनी ऑब्जरवेशन भी ट्वीट करते रहे। धरती से 143 मिलियन मील यानी कि 230 मिलियन किलोमीटर की दूरे से वह अपने करीब 10 लाख फॉलोअर्स से संपर्क में रहे।
अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान उन्होंने एक बहुत ही मजेदार शॉर्ट वीडियो बनाया। जिसमें, वह गुरिल्ला सूट में हैं और ISS के भीतर अपने सहकर्मी को ढूंढते हुए घूमते देखे जा सकते हैं। 23 फरवरी को उन्होंने ट्विटर पर लिखा- या तो कुछ बड़ा करो या फिर घर जाओ। मैंने सोचा मैं दोनों करूंगा। उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया और कहा कि थोड़े हंसी मजाक की जरूरत है ताकि यहां अंतरिक्ष में बिताए एक साल को थोड़ा रोशन किया जा सके।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
स्कॉट केली ने रिकॉर्ड कायम किया...
रुसी मिशन कंट्रोल ने पुष्टि करते हुए बताया कि वैज्ञानिक केंद्रीय कजाकिस्तान की धरती पर पहुंच चुके हैं। NASA के वैज्ञानिक केली और रूसी वैज्ञानिक मिखाइल ने स्पेस में 340 दिन गुजारे। करीब पांच महीने पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए रूस के सर्गी वोलकोव (Sergei Volkov) के साथ वे दोनों लौटे।
'वन-ईयर क्रू' मिशन को अंजाम देकर स्कॉट केली ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह किसी यूएस अंतरिक्ष विज्ञानी का स्पेस में पहला सबसे लंबा स्टे था। जबकि, किसी रुसी अंतरिक्ष द्वारा किए गए लंबे स्पेस मिशन को अंजाम देने वाले मिखाइल पांचवे अंतरिक्ष विज्ञानी रहे। नासा ने इस बीच एक ट्वीट करके वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें केली समेत क्रू को पैराशूट से लौटते हुए दिखाया जा रहा है।
New views of the reentry of the #YearInSpace crew earlier returning to Earth from @Space_Station: https://t.co/96LV6YYR3r
— NASA (@NASA) March 2, 2016
स्कॉट केली का जुड़वां भाई धरती पर था....
दोनों ने पिछले साल 27 मार्च को यह मिशन शुरू किया था। इस मिशन का मकसद यह जानना था कि स्पेस में काफी लंबे समय तक रहने वाले किसी व्यक्ति के शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है और उसमें क्या बदलाव आते हैं। स्कॉट केली का जुड़वा भाई मार्क धरती पर रहा और वैज्ञानिकों ने दोनों का तुलनात्मक अध्ययन करके नतीजे निकालने के लिए केली को अंतरिक्ष में इस लंबे मिशन पर भेजा था।
स्पेस में 300वें दिन की यह तस्वीर 21 जनवरी 2016 को नासा ने पोस्ट की (NASA via AP)
केली इंटरनेट पर मचाते रहे धूम...
केली अपने इस पूरे प्रवास के दौरान इंटरनेट पर काफी चर्चित रहे। दरअसल वे अंतरिक्ष से तस्वीरें खींचकर इंस्टाग्राम पर डालते और ट्वीट पर भी करते। अपनी विचार और अपनी ऑब्जरवेशन भी ट्वीट करते रहे। धरती से 143 मिलियन मील यानी कि 230 मिलियन किलोमीटर की दूरे से वह अपने करीब 10 लाख फॉलोअर्स से संपर्क में रहे।
अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान उन्होंने एक बहुत ही मजेदार शॉर्ट वीडियो बनाया। जिसमें, वह गुरिल्ला सूट में हैं और ISS के भीतर अपने सहकर्मी को ढूंढते हुए घूमते देखे जा सकते हैं। 23 फरवरी को उन्होंने ट्विटर पर लिखा- या तो कुछ बड़ा करो या फिर घर जाओ। मैंने सोचा मैं दोनों करूंगा। उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया और कहा कि थोड़े हंसी मजाक की जरूरत है ताकि यहां अंतरिक्ष में बिताए एक साल को थोड़ा रोशन किया जा सके।
Needed a little humor to lighten up a #YearInSpace. Go big, or go home. I think I'll do both. #SpaceApehttps://t.co/Ift8VdDR4C
— Scott Kelly (@StationCDRKelly) February 23, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंस्टाग्राम, ट्विटर, स्कॉट केली, मिखाइल कोर्निको, Sergei Volkov, Instagram, Mars Mission, मार्स मिशन, अंतरिक्ष मिशन, International Space Station, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, US Astronaut Scott Kelly, Russian Cosmonaut Mikhail Kornienko, Kazakhstan, कजाकिस्तान, अमेरिका, US Sp