विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट है पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय : अमेरिका

उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट है पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय : अमेरिका
अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का फाइल फोटो...
वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने चीन समेत पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पांचवां परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट बताते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस खतरे को गंभीरता से ले रहे हैं और वह अमेरिकी जनता के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'मैं जानता हूं सप्ताहांत पर सुरक्षा परिषद की ओर से यह बयान आया था, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि वे उत्तर कोरिया द्वारा सुरक्षा परिषद के विभिन्न प्रस्तावों के लगातार और स्पष्ट उल्लंघनों के चलते उसके खिलाफ और अधिक आर्थिक प्रतिबंधों पर विचार करने वाले हैं'. ऐसा कोई बयान आने के लिए सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मत समझौते की जरूरत पर जोर देते हुए अर्नेस्ट ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि उत्तर कोरिया की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय कितना एकजुट है. वह वहां की स्थिति को लेकर सतर्क हैं और उत्तर कोरिया को पहले से भी ज्यादा अलग-थलग करने के अतिरिक्त कदमों पर विचार कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में थोड़ा महत्वपूर्ण काम किया जाना है और अमेरिका इस प्रक्रिया में सहयोग करेगा'. उन्होंने कहा कि गुआम में थाड बैटरी तैनात की गई है. अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में थाड बैटरी तैनात की थी. यह उत्तर कोरिया के कारण पैदा होने वाले संकट के खिलाफ तैनात है.

अर्नेस्ट ने कहा, 'यह इस बात का संकेत है कि राष्ट्रपति इस खबर को गंभीरता से लेते हैं और वे अमेरिकी जनता एवं अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं'. अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने कहा था कि उनका प्रशासन चीन द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए किए जा रहे सकारात्मक योगदान को लेकर खुश है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, उत्तर कोरिया, व्हाइट हाउस, बराक ओबामा, संयुक्त राष्ट्र, USA, North Korea, White House, Barack Obama, United Nations, South Korea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com