
साल 2016 में चीन में संक्रामक रोगों के 69 लाख से अधिक मामले सामने आए...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इनमें एक पेसटिलेंस और 27 कालरा के मामले मिले.
इसके अलावा 29 लाख से अधिक मामले बी श्रेणी के संक्रामक रोग थे.
सी श्रेणी के रोग से 39 लाख लोग ग्रसित हुए.
आंकड़ों के मुताबिक, इनमें एक पेसटिलेंस और 27 कालरा के मामले मिले, जो दोनों ही ए श्रेणी के संक्रामक रोग हैं. इन रोगों से हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है.
इसके अलावा 29 लाख से अधिक मामले बी श्रेणी के संक्रामक रोग थे, जिनसे 17,968 लोगों की मौत हुई. एचआईवी/एड्स, टीबी, रेबीस, हेपेटाइटिस और एच7एन9 एवियन इन्फ्लूएंजा से इस श्रेणी में 98.9 प्रतिशत मौतें हुईं.
वहीं, सी श्रेणी के रोग से 39 लाख लोग ग्रसित हुए, जिनमें 269 लोगों की मौत हुई. इस श्रेणी में पैंरों व मुंह के रोग, डायरिया और एन्फ्लूएंजा से 98.5 प्रतिशत लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, संक्रामक रोग, नेशनल हेल्थ एंड फैमिली प्लानिंग कमीशन, China, Infectious Diseases, National Health And Family Planning Commission