12 साल बाद पेप्सिको के सीआई का पद छोड़ेंगी इंदिरा नूयी.
न्यूयॉर्क:
पेप्सिको (PepsiCo) की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंदिरा नूयी (Indra Nooyi) 3 अक्टूबर को अपना पद छोड़ेंगी. वह पिछले 12 साल से अमेरिका की इस प्रमुख फूड और बेवरेज कंपनी की अगुवाई कर रही हैं. कंपनी ने इसकी घोषणा की. इंदिरा नूयी पिछले 24 साल से इस कंपनी से जुड़ी हैं. हालांकि वह 2019 की शुरुआत तक कंपनी की चेयरमैन रहेंगी.
यह भी पढ़ें : पेप्सीको की इंदिरा नूयी फॉर्चून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला
कंपनी के अध्यक्ष रामोन लागुआर्ता को निदेशक मंडल ने नूयी का उत्तराधिकारी चुना है. लागुआर्ता को कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल किया गया है. नूयी ने बयान में कहा, 'मैं भारत में पली बढ़ी हूं. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे ऐसी असाधारण कंपनी की अगुवाई करने का मौका मिलेगा.' नूयी ने कहा कि कंपनी काफी मजबूत स्थिति में है और आगे उसके काफी बेहतर दिन आएंगे. पिछले 22 साल से कंपनी से जुड़े लागुआर्ता सितंबर से अध्यक्ष पद पर हैं. वह वैश्विक परिचालन, कॉरपोरेट रणनीति, सार्वजनिक नीति तथा सरकारी मामलों से संबंधित कामकाज देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें : महिलाओं को नहीं मिल सकती दोनों जहां की खुशियां : इंदिरा नूयी
इससे पहले लागुआर्ता यूरोप ओर उप सहारा अफ्रीका खंडों की अगुवाई कर चुके हैं. कंपनी ने कहा कि नूयी के जाने के बाद पेप्सिको की नेतृत्व वाली शेष टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. सीएनबीसी की खबर के अनुसार नूयी के संदर्भ में घोषणा के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में मामूली गिरावट आई.
नूयी ने बयान में कहा, 'मैं भारत में पली बढ़ी हूं. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे ऐसी असाधारण कंपनी की अगुवाई करने का मौका मिलेगा.' नूयी ने कहा कि कंपनी काफी मजबूत स्थिति में है और आगे उसके काफी बेहतर दिन आएंगे. चेन्नई में जन्मी नूयी ने ट्वीट किया, 'समुदायों के बीच जहां हमारे उत्पाद पहुंचते हैं, उनमें अपने अंशधारकों के हितों को बढ़ाने के लिए हमने पिछले 12 बरस में जो काम किया है, उसे लेकर मैं काफी गौरान्वित महसूस कर रही हूं. अपनी वैश्विक टीम की जिस बात के लिए मैं प्रशंसा करती हूं वह यह कि सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करो और सर्वश्रेष्ठ बने रहो.'
नूयी ने ट्वीट किया, 'आज मेरे लिए मिली जुली भावनाओं का दिन है. पेप्सिको पिछले 24 साल से मेरी जिंदगी है और मेरे दिल में यह हमेशा रहेगी. हमने जो किया है उस पर मुझे गर्व है और भविष्य को लेकर मैं रोमांचित हूं.' यह तत्काल पता नहीं चल सका है कि नूयी ने सीईओ का पद छोड़ने का फैसला क्यों किया है.
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : पेप्सीको की इंदिरा नूयी फॉर्चून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला
After 12 years as CEO, Indra K. Nooyi will step down on Oct 3, 2018: PepsiCo pic.twitter.com/hz5Ddd2e4Y
— ANI (@ANI) August 6, 2018
कंपनी के अध्यक्ष रामोन लागुआर्ता को निदेशक मंडल ने नूयी का उत्तराधिकारी चुना है. लागुआर्ता को कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल किया गया है. नूयी ने बयान में कहा, 'मैं भारत में पली बढ़ी हूं. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे ऐसी असाधारण कंपनी की अगुवाई करने का मौका मिलेगा.' नूयी ने कहा कि कंपनी काफी मजबूत स्थिति में है और आगे उसके काफी बेहतर दिन आएंगे. पिछले 22 साल से कंपनी से जुड़े लागुआर्ता सितंबर से अध्यक्ष पद पर हैं. वह वैश्विक परिचालन, कॉरपोरेट रणनीति, सार्वजनिक नीति तथा सरकारी मामलों से संबंधित कामकाज देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें : महिलाओं को नहीं मिल सकती दोनों जहां की खुशियां : इंदिरा नूयी
इससे पहले लागुआर्ता यूरोप ओर उप सहारा अफ्रीका खंडों की अगुवाई कर चुके हैं. कंपनी ने कहा कि नूयी के जाने के बाद पेप्सिको की नेतृत्व वाली शेष टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. सीएनबीसी की खबर के अनुसार नूयी के संदर्भ में घोषणा के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में मामूली गिरावट आई.
Growing up in India, I never imagined I’d have the opportunity to lead an extraordinary company like @PepsiCo. Leading this company has been the honor of my lifetime. We’ve made more meaningful impact in people’s lives than I ever dreamed possible. https://t.co/sSNfPgVK6W
— Indra Nooyi (@IndraNooyi) August 6, 2018
नूयी ने बयान में कहा, 'मैं भारत में पली बढ़ी हूं. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे ऐसी असाधारण कंपनी की अगुवाई करने का मौका मिलेगा.' नूयी ने कहा कि कंपनी काफी मजबूत स्थिति में है और आगे उसके काफी बेहतर दिन आएंगे. चेन्नई में जन्मी नूयी ने ट्वीट किया, 'समुदायों के बीच जहां हमारे उत्पाद पहुंचते हैं, उनमें अपने अंशधारकों के हितों को बढ़ाने के लिए हमने पिछले 12 बरस में जो काम किया है, उसे लेकर मैं काफी गौरान्वित महसूस कर रही हूं. अपनी वैश्विक टीम की जिस बात के लिए मैं प्रशंसा करती हूं वह यह कि सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करो और सर्वश्रेष्ठ बने रहो.'
Today is a day of mixed emotions for me. @PepsiCo has been my life for 24 years & part of my heart will always remain here. I'm proud of what we've done & excited for the future. I believe PepsiCo’s best days are yet to come. https://t.co/sSNfPgVK6W pic.twitter.com/170vIBHY5R
— Indra Nooyi (@IndraNooyi) August 6, 2018
नूयी ने ट्वीट किया, 'आज मेरे लिए मिली जुली भावनाओं का दिन है. पेप्सिको पिछले 24 साल से मेरी जिंदगी है और मेरे दिल में यह हमेशा रहेगी. हमने जो किया है उस पर मुझे गर्व है और भविष्य को लेकर मैं रोमांचित हूं.' यह तत्काल पता नहीं चल सका है कि नूयी ने सीईओ का पद छोड़ने का फैसला क्यों किया है.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं