विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2019

नीला नहीं इस देश में आसमान का रंग दिखा लाल, सोशल मीडिया पर Video वायरल

ये तस्वीरें इंडोनेशिया के जांबी प्रांत (Jambi) की हैं. जहां पिछले हफ्ते जंगलों में आग लग गई थी. ये आग इतनी फैली कि नीला आसमान पूरा लाल हो गया. यहां रह रहे लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन भी महसूस हुई. 

नीला नहीं इस देश में आसमान का रंग दिखा लाल, सोशल मीडिया पर Video वायरल
आसमान हुआ लाल...
इंडोनेशिया:

सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया (Indonesia) की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पूरा आसमान लाल रंग का दिख रहा है. लोग इन तस्वीरों को देख घबरा गए कि आखिर कैसे आसमान लाल धुंध से भर गया. सोशल मीडिया पर #Bloodredsky नाम से इस लाल आसमान की फोटोज़ और वीडियो ट्रेंड कर रही हैं.

बता दें, ये तस्वीरें इंडोनेशिया के जांबी प्रांत (Jambi) की हैं. जहां पिछले हफ्ते जंगलों में आग लग गई थी. ये आग इतनी फैली कि नीला आसमान पूरा लाल हो गया. यहां रह रहे लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन भी महसूस हुई. 

ट्विटर पर इन तस्वीरों और वीडियो को खूब देखा जा रहा है. 



बता दें, आस-पास लगी आग और प्रदूषण की वजह से आसमान कई बार धुंधला हो जाता है. प्रदूषण के कारण आस-पास की चीज़ें भी साफ नहीं दिखतीं. इस वजह से लोगों को भी सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. लेकिन इस तरह का लाल आसमान पहली बार ही देखा गया.

वहीं, हाल ही में यूएस की वेबसाइट वर्ल्ड्स एयर पॉल्युशन ने सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की, जिसमें इंडोनेशिया का जकार्ता छठे स्थान पर रहा. 

दुनिया से जुड़ी खबरें और भी हैं...

पाकिस्तान का ये शहर है दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए किस नंबर पर है दिल्ली

इस जगह पर है दुनिया की सबसे शुद्ध हवा, ढूंढने से भी नहीं मिलता Pollution

स्मॉग से लोगों की हालत खराब, आंखों और नाक से निकलने लगा है खून, Photo दहला देगी आपको

अमेरिका में इन राज्‍यों में टॉपलेस घूम सकती हैं महिलाएं, जानिए क्‍यों हुआ ये लीगल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com