विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2011

विदेश सचिव स्तर की वार्ता : कश्मीर पर जोर देगा पाक

इस्लामाबाद: भारत की ओर से मुंबई हमले में आईएसआई की भूमिका पर जोर देने की काट के लिए पाकिस्तान ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता में कश्मीर मुद्दे को उछालने का फैसला किया है। पाकिस्तान के इस रुख का खाका विदेश सचिव सलमान बशीर और कश्मीरी नेतृत्व के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में तैयार किया गया। बशीर ने अपनी भारतीय समकक्ष निरुपमा राव के साथ प्रस्तावित मुलाकात से पहले कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक की है। दोनों विदेश सचिव इस महीने के आखिर में इस्लामाबाद में मुलाकात करेंगे। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जानजुआ ने एक बयान जारी कर कहा, बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जम्मू-कश्मीर प्रमुख मुद्दा है। भारत के साथ आगामी वार्ता में इस मुद्दे को प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण ढंग से उठाना महत्वपूर्ण रहेगा। तहमीना ने कहा, कश्मीरी नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर मुद्दे से जुड़े सभी पहलुओं पर गहराई से चर्चा की गई। विदेश मंत्रालय के इस बयान में उन कश्मीरी नेताओं की पहचान नहीं बताई गई, जो बशीर से मिले हैं। माना जा रहा है कि भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव इस महीने के आखिर में इस्लामाबाद का दौरा करेंगी। इस दौरान कश्मीर, शांति, सुरक्षा और परस्पर विश्वास बहाली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मुलाकात के दौरान भारत की ओर से मुंबई हमले में आईएसआई की भूमिका का मामला प्रभावी उठाए जाने की संभावना है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने सोमवार को कहा था कि मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं और आईएसआई के बीच साठगांठ का मुद्दा आगामी वार्ता में उठाया जाएगा। पिछले दिनों शिकागो की अदालत में पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने मुंबई हमले में आईएसआई की भूमिका के बारे में खुलासा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, विदेश, सचिव, वार्ता, कश्मीर, Indo, Pak, Talks, Kashmir