इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता ने विश्वास की कमी को घटाया है और दोनों पक्षों को शांति प्रक्रिया आगे ले जाने के लिए ठोस आधारशिला रखने का प्रयास करना चाहिए।
गिलानी ने यहां के दौरे पर आए भारतीय सांसदों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेदों के हल निकालने से उपमहाद्वीप के लोगों का शांति, प्रगति और समृद्धि के युग में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण हल के लिए प्रतिबद्ध है।
गिलानी ने साथ ही भारत द्वारा सिंधु जल संधि को पूरी तरह से लागू करने की प्रतिबद्ध जताने की जरूरत पर बल दिया। पिछले साल फिर से शुरू हुई वार्ता प्रक्रिया के पहले दौर के पूरे होने के संदर्भ में गिलानी ने कहा, ‘‘बातचीत ने विश्वास की कमी को घटाने का काम किया है।’’
गिलानी ने कहा, ‘दोनों पक्षों को इस प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए ठोस आधारशिला रखने के लिए पूरा प्रयास करने की आवश्यकता है।’ पाकिस्तान (विदेश) सचिव स्तर की द्विपक्षीय वार्ता के अगले दौर के सफल होने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने आशा जताई कि इस वार्ता का अगला दौर सकारात्मक रहेगा। गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को दोस्ती, सहयोग और अच्छे पड़ोसी वाले रिश्तों के साथ आगे बढ़ते देखना उनका सपना है।
गिलानी ने यहां के दौरे पर आए भारतीय सांसदों के एक समूह के साथ बैठक के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेदों के हल निकालने से उपमहाद्वीप के लोगों का शांति, प्रगति और समृद्धि के युग में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण हल के लिए प्रतिबद्ध है।
गिलानी ने साथ ही भारत द्वारा सिंधु जल संधि को पूरी तरह से लागू करने की प्रतिबद्ध जताने की जरूरत पर बल दिया। पिछले साल फिर से शुरू हुई वार्ता प्रक्रिया के पहले दौर के पूरे होने के संदर्भ में गिलानी ने कहा, ‘‘बातचीत ने विश्वास की कमी को घटाने का काम किया है।’’
गिलानी ने कहा, ‘दोनों पक्षों को इस प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए ठोस आधारशिला रखने के लिए पूरा प्रयास करने की आवश्यकता है।’ पाकिस्तान (विदेश) सचिव स्तर की द्विपक्षीय वार्ता के अगले दौर के सफल होने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने आशा जताई कि इस वार्ता का अगला दौर सकारात्मक रहेगा। गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को दोस्ती, सहयोग और अच्छे पड़ोसी वाले रिश्तों के साथ आगे बढ़ते देखना उनका सपना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं