गुरप्रीत रोनाल्ड (बाएं), भुपिंदरपाल गिल (दाएं)
ओटावा:
कनाडा के एक सनसनीखेज़ मर्डर केस में ज्यूरी ने 37 साल की गुरप्रीत रोनाल्ड और उनके प्रेमी भुपिंदर पाल गिल को अपनी पत्नी के बेरहमी से कत्ल करने के इल्ज़ाम में दोषी पाया है। ओटावा के सुपीरियर कोर्ट में नौ हफ्ते के ट्रायल के बाद ज्यूरी ने जगतार गिल के कत्ल के सिलसिले में इन दोनों प्रेमियों को दोषी करार दिया है। 43 साल की जगतार, जनवरी 2014 में अपने घर में मृत पाई गईं थीं।
गौरतलब है कि 2 साल पहले तीन बच्चों की मां जगतार को उनकी 17वीं शादी की सालगिरह के दिन चाकू से गोदकर मौत के हवाले कर दिया गया था। मर्डर के ठीक एक दिन पहले उनकी हार्निया की सर्जरी हुई थी। इस काम को अंजाम जगतार के पति भुपिंदर पाल गिल और उनकी प्रेमिका गुरप्रीत रोनाल्ड ने दिया। यह दोनों ही ओटावा की एक बस कंपनी में ड्राइवर थे और इनके आपसी संबंध थे। ज्यूरी के मुताबिक इन दोनों ने मिलकर गिल की पत्नी का कत्ल करने का फैसला किया ताकि इसके बाद वह साथ में रह सकें।
'भावनात्मक स्तर पर निर्भर'
सिर्फ गिल ही नहीं उनकी प्रेमिका गुरप्रीत भी शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं। गुरप्रीत का पति भी ओटावा की उसी कंपनी में ड्राइवर है। अपने बयान में गुरप्रीत ने माना कि उसके गिल के साथ संबंध थे, साथ ही उसने यह भी कहा कि गिल के साथ शारीरिक संबंधों से वह 'संतुष्ट' नहीं थी और गिल के साथ संबंध में रहने के दौरान ही उसका एक दूसरे ड्राइवर से भी करीबी रिश्ता था। गुरप्रीत के वकील ने कहा कि वह गिल पर सिर्फ 'भावनात्मक' स्तर पर निर्भर थी जिसके कंधे पर सिर रखकर रोया जा सके और उसका मकसद उसके साथ रहने का बिल्कुल भी नहीं था।
वहीं अपने बयान में गिल ने ज्यूरी से कहा कि गुरप्रीत के साथ उसके संबंधों का अंत जनवरी 2014 में पत्नी के कत्ल से पहले 2013 में ही हो चुका था। ट्रायल के दौरान एक मनौवैज्ञानिक ने यह भी बताया कि गिल और गुरप्रीत ने अपने भविष्य की योजना के बारे में उनसे संपर्क साधा था। गुरप्रीत के पति ने भी बयान दिया कि किस तरह उसकी पत्नी ने कई दफे चाकू से उस पर वार करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि 2 साल पहले तीन बच्चों की मां जगतार को उनकी 17वीं शादी की सालगिरह के दिन चाकू से गोदकर मौत के हवाले कर दिया गया था। मर्डर के ठीक एक दिन पहले उनकी हार्निया की सर्जरी हुई थी। इस काम को अंजाम जगतार के पति भुपिंदर पाल गिल और उनकी प्रेमिका गुरप्रीत रोनाल्ड ने दिया। यह दोनों ही ओटावा की एक बस कंपनी में ड्राइवर थे और इनके आपसी संबंध थे। ज्यूरी के मुताबिक इन दोनों ने मिलकर गिल की पत्नी का कत्ल करने का फैसला किया ताकि इसके बाद वह साथ में रह सकें।
'भावनात्मक स्तर पर निर्भर'
सिर्फ गिल ही नहीं उनकी प्रेमिका गुरप्रीत भी शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं। गुरप्रीत का पति भी ओटावा की उसी कंपनी में ड्राइवर है। अपने बयान में गुरप्रीत ने माना कि उसके गिल के साथ संबंध थे, साथ ही उसने यह भी कहा कि गिल के साथ शारीरिक संबंधों से वह 'संतुष्ट' नहीं थी और गिल के साथ संबंध में रहने के दौरान ही उसका एक दूसरे ड्राइवर से भी करीबी रिश्ता था। गुरप्रीत के वकील ने कहा कि वह गिल पर सिर्फ 'भावनात्मक' स्तर पर निर्भर थी जिसके कंधे पर सिर रखकर रोया जा सके और उसका मकसद उसके साथ रहने का बिल्कुल भी नहीं था।
वहीं अपने बयान में गिल ने ज्यूरी से कहा कि गुरप्रीत के साथ उसके संबंधों का अंत जनवरी 2014 में पत्नी के कत्ल से पहले 2013 में ही हो चुका था। ट्रायल के दौरान एक मनौवैज्ञानिक ने यह भी बताया कि गिल और गुरप्रीत ने अपने भविष्य की योजना के बारे में उनसे संपर्क साधा था। गुरप्रीत के पति ने भी बयान दिया कि किस तरह उसकी पत्नी ने कई दफे चाकू से उस पर वार करने की कोशिश की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओटावा, कनाडा, टोरंटो, गुरप्रीत रोनाल्ड, भुपिंदर पाल गिल, जगतार गिल का मर्डर, Ottawa, Canada, Toronto, Gurpreet Ronald, Bhupinder Pal Gill, Jagtar Gill Murder, कनाडा न्यूज़, Canada News