दुबई की एक अदालत ने दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक को एक फूड केटरिंग कंपनी की पुलिस अकादमी स्थित शाखा से 900 जूस के डिब्बे चुराने के जुर्म में छह महीने जेल की सजा सुनाई और 1,50,000 दिरहम (करीब 28 लाख 44 हज़ार रुपये) जुर्माना लगाया है.
खलीज टाइम्स के मुताबिक, अल बशरा में अप्रैल 2017 से मई 2018 के बीच यह चोरी की गई और चोरी किए गए उत्पाद का मूल्य करीब 23,760 दिरहम था.
दैनिक की रिपोर्ट में बताया गया कि मालगोदाम के भारतीय रखवाले ने एक भारतीय और एक पाकिस्तानी आदमी को सुपुर्दगी के दौरान बड़ी मात्रा में जूस के डिब्बे ले जाने में मदद की, जबकि उन डिब्बों को माल गोदाम में जमा करना था.
उन लोगों ने बाद में उस जूस को बेच दिया, जबकि माल गोदाम के रखवाले ने इस सांठ-गांठ से 10,800 दिरहम की रकम प्राप्त की. उसने प्राप्तियों और बिलों पर हस्ताक्षर किया कि माल वितरित किया गया और गोदाम में जमा कर दिया गया.
अदालत ने तीनों दोषियों पर अलग-अलग 23,760 दिरहम का जुर्माना भी लगाया.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: लौकी पर क्या बोलते हैं बाबा रामदेव?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं